दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

जरूरतमंदों की सेवा के लिए हमेशा आगे रहती है महावीर इंटरनेशनल संस्था

दिल्ली। महावीर इंटरनेशनल दिल्ली संस्था के वित्त प्रमुख बीएन शर्मा और उनकी पूरी टीम ने कोरोना काल में जरूरतमंदों की हर संभव मदद की। संस्था ने समय-समय पर दिल्ली के कई जगहों पर खाने के पैकेट भी जरूरतमंदों तक पहुंचाएं, आज भी महावीर इंटरनेशनल दिल्ली की टीम श्री बी एन शर्मा के नेतृत्व में समय-समय पर जरूरतमंदों की सेवा कर रही है

उसी के मद्देनजर महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के एक महत्वपूर्ण समाजसेवी सदस्य द्वारा कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों के लिए गुप्तदान के तहत 3000 कंबल दिए गए हैं। दिनांक 08-01-2021 को मयूर पब्लिक स्कूल, के प्रांगण में 84 कंबल तथा NSFDC द्वारा प्रायोजित 84 राशन किट जिसमें साबुन, सैनिटरी पैड्स, और मास्क जैसी आवश्यक सामग्री थी, जरूरतमंदों को वितरित किए गए।

इसके अतिरिक्त NBCFDC द्वारा प्रायोजित 100 राशन किटों में से 10 किट महावीर इंटरनेशनल, दिल्ली के अध्यक्ष, वित्त वीएन शर्मा द्वारा वितरित किए गए।

वितरण कार्यक्रम में सुश्री पूजा बडोला (सामाजिक कार्यकर्ता, चंद्र विहार), सर्वश्री डीएस सजवाण (सामाजिक कार्यकर्ता, मंडावली), एमएस रावत (अध्यक्ष, मयूर पब्लिक स्कूल एवं उपाध्यक्ष, गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी अकादमी), सोनू सिसौदिया (उपाध्यक्ष, दिल्ली फूल मंडी), एसएस राणा (समाजसेवी, मंडावली) Amit Chauhan इत्यादि उपस्थित थे।

इस अवसर पर NSFDC की प्रबंधक सुश्री अर्चना अपने स्टाफ के साथियों सहित उपस्थित थीं।सुश्री अर्चना ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उत्थान के लिए NSFDC द्वारा व्यवसाय तथा शिक्षा के क्षेत्र में मुहैया कराई जा रही सुविधाओं पर भी चर्चा की।

बता दें कि उपरोक्त कंबल एवं राशन किटों का वितरण कोरोना की वजह से जरूरतमंद कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कर्मचारी, रेहड़ी पटरी वाले, निर्माण कार्यों में लगे मजदूरों इत्यादि को किया गया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *