जसवीर राणा के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ एक दिवसीय उपवास रखा कोटद्वार कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने
पौडी गढवाल।कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री जसवीर राणा के नेतृत्व में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बद्रीनाथ स्थित कार्यालय में एकजुट होकर सोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुए एक दिवसीय उपवास रखकर केंद्र सरकार का विरोध किया।एक दिवसीय उपवास पर बैठे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस समय पूरा देशकोविड 19 महामारी से जूझ रहा है,जिसमें विपक्ष अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।केंद्र सरकार विपक्ष के सहयोग को दरकिनार करते हुए कांग्रेस का उत्पीड़न कर रही है।कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित दर्जनों कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज किए गये,जिसके विरोध में आज उपवास रखा गया। अगर जल्दी ही केंद्र सरकार सोनिया गांधी सहित अन्य कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से मुकदमे वापस नही लेती है तो कांग्रेस को सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।
उपवास में युवा कांग्रेस के पूर्व महासचिव प्रवेश रावत,पूर्व प्रधान बृजेन्द्र नेगी जी,पूर्व प्रधान तेजपाल सिंह पटवाल जी,पूर्व प्रधान बिनोद रावत जी,देवेन्द्र भट्ट जी,के0चन्द्रमोहन,बिक्रम राणा,अतुल नेगी,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे ।