वार्षिक कार्यक्रम में सम्मानित हुए किडजी के आउटस्टैंडिंग परफॉर्मर
नई दिल्ली : भारत में के-12 और प्री-स्कूल के अग्रणी नेटवर्क और एशिया के सबसे बड़े प्ले स्कूल चेन किडजी का संचालन करने वाली जी लर्न लिमिटेड (जेएलएल) ने दिल्ली के नेशनल को-ऑपरेटिव यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) में वार्षिक समारोह पोटेंशियल लीप सेरेमनी का आयोजन किया। इस दौरान 2017-18 में शानदार प्रदर्शन करने वाले किडजी के बिजनेस सहयोगियों, शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक स्टाफ को सम्मानित किया गया।
वार्षिक समारोह के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। इन कार्यक्रमों में मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब की सांस्कृतिक झलक देखने को मिली। जेडएलएल के सीईओ देबशंकर मुखोपाध्याय, एसएटी बिजनेस हेड विवेक भनोट और जेडएलएल में नेशनल फ्रेंचाइजी डेवलपमेंट मैनेजर अविनाश सिंह कुंडलिया ने बेस्ट डेब्यूटेंट किडजी, विंटेज किडजी सेंटर समेत कई श्रेणियों में पुरस्कार दिया। मुखोपाध्याय ने बताया कि बीते साल किडजी और जी लर्न ने 16 प्रतिशत की दर से विकास किया है। पोटेंशियल लीप कार्यक्रम के दौरान हम अपने मेहनती सहयोगियों और स्टाफ कार्यों को सम्मान देते हैं। ये सभी किडजी को सफल प्री-स्कूल ब्रांड बनाने की दिशा में सतत प्रयास कर रहे हैं।
दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाण, पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में किडजी के कुल 410 सेंटर संचालित होते हैं। कार्यक्रम के दौरान इन सेंटरों से कुल 250 लोगों ने हिस्सा लिया।