उत्तराखण्डराष्ट्रीयहमारी संस्कृति

कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट ने मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में दिए 2.5 करोड़ रुपये

श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु कैंचीधाम बाईपास और कई योजनाएं चल रही हैं –  पुष्कर सिंह धामी

 Amar sandesh दिल्ली/नैनीताल, kainchi Dham 10 जुलाई ।गुरुपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित एक संक्षिप्त समारोह में कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट ने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद हेतु मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में ₹2.5 करोड़ (ढाई करोड़ रुपये) की आर्थिक सहायता प्रदान की। यह चेक नैनीताल की मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनामिका को सौंपा गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ट्रस्ट के इस सहयोग की सराहना करते हुए इसे मानवता की सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण बताया। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट का योगदान न केवल आपदा पीड़ितों की सहायता में बल्कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी उल्लेखनीय है।

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि कैंचीधाम में हर वर्ष श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए कैंचीधाम बाईपास का निर्माण प्राथमिकता में है। इसके लिए वन भूमि उपयोग संबंधी प्रस्ताव को केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय से सैद्धांतिक स्वीकृति मिल चुकी है। स्वीकृति के बाद बाईपास सड़क का निर्माण तेजी से किया जाएगा, जिससे यातायात सुगम होगा और भवाली-कैंचीधाम क्षेत्र में लगने वाले जाम से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई अन्य योजनाएं भी तेजी से क्रियान्वित की जा रही हैं।इस अवसर पर कैंचीधाम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश बिंद्रा ने बताया कि ट्रस्ट लंबे समय से सामाजिक क्षेत्र में सेवा दे रहा है। उन्होंने बताया कि ट्रस्ट द्वारा प्रतिवर्ष 3000 बच्चों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति को बढ़ाकर अब 5000 बच्चों तक किया गया है। शिक्षा, स्वास्थ्य और आपदा प्रबंधन जैसे क्षेत्रों में ट्रस्ट जिला प्रशासन के सहयोग से निरंतर कार्य कर रहा है।

उन्होंने हाल ही में 15 जून को आयोजित कैंचीधाम स्थापना दिवस के सफल आयोजन के लिए मुख्यमंत्री और प्रशासन का विशेष रूप से आभार जताया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *