दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड की तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गयी है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सहित नौएडा, ग्रेटर नौएडा, गाजियाबाद, रेवाड़ी, गुरूग्राम, मुजफ्फर नगर तथा करनाल में कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) तथा पाइप्ड नेचुरल गैस (पीएनजी) की आपूर्ति हेतु जारी वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा करते हुए बताया है कि पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले जारी वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 13 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गयी है।
जारी वित्तीय वर्ष के दिसम्बर 2019 में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए कंपनी ने अपनी प्रगति के परिणामों की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि इस दौरान गैस ईंधन की बिक्री में पिछले वित्तीय वर्ष में 5.91 मिलियन मैट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रति दिन के मुकाबले 6.70 मिलियन मैट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर प्रतिदिन तक की वृद्धि दर्ज की गयी है। जबकि पीएनजी की बिक्री में पिछले वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले इस वर्ष की तिमाही में 18 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज की गयी है।
आइजीएल द्वारा जारी आॅकड़ों के अनुसार जारी वित वर्ष की तिमाही में 10 प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ कुल 1831.16 करोड़ रूपये की बिक्री हो चुकी है। जबकि पिछले वित्तीय वर्ष में इसी तिमाही के दौरान यह बिक्री 1661 करोड़ रूपये ही रही थी। जारी वित्तीय वर्ष की तिसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 43ः की वृद्धि दर के साथ 283.59 करोड़ रूपये हो गया है, जो विगत वित्तीय वर्ष की इसी अवधि के दौरान 197.94 करोड़ रूपये रहा था। आइजीएल के अनुसार जारी आॅकड़ों में सहयोगी कंपनियों की वृद्धि दर तथा आय को शामिल नहीं किया गया है, ये केवल आइजीएल की बिक्री एंव आय की वृद्धि दर के नतीजे हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *