दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा कश्मीर से कन्या कुमारी तक ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ 27 सितंबर से शुरू

नई दिल्ली,22 सितंबर। ‘एक भारत -श्रेष्ठ भारत’ के श्रेष्ठ दर्शन का अनुसरण किए जाने की दिशा में कश्मीर से कन्या कुमारी तक आयोजित की जाने वाली ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ से जनसामान्य मे पर्यावरण सरंक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संचार होगा।
उल्लेखनीय है कि वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा 27 सितंबर से 25 दिसंबर तक कश्मीर से कन्या कुमारी तक 5000 किलोमीटर लंबी ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ आयोजित की जा रही है। ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ मे 12 स्कैटर्स भाग लेने जा रहे हैं।
‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ की नेतृत्वकर्ता व सुप्रसिद्ध कत्थक नृत्यांगना व स्कैटर् सुश्री सोनी चौरसिया ने नई दिल्ली में हरियाणा भवन में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधन के दौरान उक्त जानकारी देते हुए बताया कि यह यात्रा देश के 13 राज्यों के 100 शहरों व 10,000 गावों से गजरेगी। यात्रा का मूल उद्देश्य जनसामान्य को पर्यावरण संरक्षण व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है।
‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ के संयोजक व वाराणसी रोलर स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश डोगरा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण यात्रा होगी और यात्रा के सभी सदस्य पूर्णतया उत्साहित हैं। यह यात्रा अप्रत्याशित रूप से अभूतपूर्व होगी और सदैव प्रेरणीय रहेगी।
संवाददाता सम्मेलन को भारत विकास परिषद के संगठन मंत्री विक्रांत खंडेलवाल, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के
राष्ट्रीय संगठन मंत्री दिनकर सबनीस, दिल्ली प्रांत के अध्यक्ष
राजवीर सिंह सोलंकी ,सचिव विजय केसरी व हरियाणा आइस स्केटिंग एसोसिएशन विंटर ओलंपिक गेम्स की उपाध्यक्ष रश्मि राय
ने भी संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया।
उल्लेखनीय है कि ‘अतुल्य भारत रोलर स्केटिंग यात्रा’ में शामिल
स्कैटर्स में यात्रा की नेतृत्वकर्ता सुश्री सोनी चौरसिया, मानसी राय, राधा पाल, सुप्रिया सिंह, अंकिता शर्मा,अदिति यादव, पुष्पा भारती, विवेक डोगरा,संकेत डोगरा, कार्तिकेय चौरसिया व प्रकाश शामिल हैं। यात्रा दल में यात्रा के संयोजक व बाईक पायलेट राजेश डोगरा, बाईक पायलेट अजय चौरसिया, दल सहायक श्यामचंद्र चौरसिया,
दल सहायक मधु चौरसिया व दल सहायक नीरू डोगरा शामिल हैं।
यात्रा दल में जनसंपर्क संयोजक के रूप में शशी रंजन व अभिषेक पांडे व चालक रणजीत शामिल हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *