ग्लोबल थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी के प्रथम कार्यालय का उद्घाटन मयूर विहार फेस-3 दिल्ली में
मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी को जी डी कालोनी, मयूर विहार फेस-3 दिल्ली में ग्लोबल थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट कोआपरेटिव सोसायटी के प्रथम कार्यालय का उद्घाटन डॉक्टर फैयाज़ खुद्सर, मुख्य अतिथि जी के कर कमलों के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर उद्घाटन से पहले सोसायटी के अध्यक्ष इन्द्र देव जी ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा उन्हें सोसायटी के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी।
सोसायटी का मुख्य उद्देश्य अल्प आय एवम् सीमांत आय के लोगों, वरिष्ठ नागरिकों तथा महिलाओं के बीच छोटी-छोटी बचतों को प्रोत्साहित करना, उन्हें उन बचतों पर बैंकों के मुकाबले बेहतर ब्याज उपलब्ध कराना तथा लघु व्यापारियों, महिलाओं, व्यवसाइयों तथा वेतनभोगियों को आसान ब्याज दरों व किश्तों पर ऋण उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर भारतीय सेना के जनरल (सेवा – निवृत्त) हर्षवर्धन भल्ला, प्रोफेसर प्रेम सिंह (दिल्ली विश्वविद्यालय), समाज सेवी संस्था ‘अंजल’ के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह बिष्ट, सोसायटी के समस्त संचालक एवम् अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने इस प्रयास के लिए प्रबंध निदेशकों की प्रशंसा की तथा शुभकामनाएँ दी।