उत्तराखण्डदिल्लीराज्य

जगत राम के उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में डीआईजी के पद पर पदोन्नति से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर

अमर चंद्र दिल्ली।उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार शाखा में कार्यरत जगत राम को पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी )पुलिस दूरसंचार के पद पर पदोन्नति कर तैनात किया गया है। महामहिम राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने उनके नियुक्ति की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की। जगत राम के इस पद पर पदोन्नति के बाद उनके पैतृक गांव कन्दलई ग्रामसभ चपडेत में खुशी की लहर व्याप्त है, उनके गांव के बुजुर्गों ने जगत राम के इस उच्चपद पर तैनाती को समूचे क्षेत्र के लिए गौरव की बात बताया। जगत राम का जन्म उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद के रिखणीखाल विकासखंड के तहत स्थित एक दूरस्थ दुर्गम पहाड़ी गांव कन्दलई ग्राम सभा चपडेत में हुआ। उन्होंने कक्षा 5 तक की शिक्षा अपने पैतृक गांव ही सरकारी प्राथमिकं विधालय मे प्राप्त की । उन्होंने हाई स्कूल बुगलगढी इंटर कॉलेज से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण किया,तत्पश्चात रिखणीखाल स्थित इंटर कॉलेज से 12वीं तक की शिक्षा ग्रहण की। फिर जगत राम ने रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली से भौतिक विज्ञान में स्नातकोत्तर (एमएससी) प्रथम श्रेणी में ससम्मान उत्तीर्ण किया। ज्ञात हो 1995 में लोक सेवा अयोग इलाहाबाद से उनका चयन पुलिस उपअधीक्षक के लिये हुआ।उससे पहले जगत राम उत्तर प्रदेश वन निगम में लॉगिगअधिकारी के रूप में अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं। वर्तमान में जगत राम का पैतृक गांव लैन्सडाउन विधानसभा क्षेत्र में आता है, उनके गाँव व जानने वालों में जिनको भी एक खबर मिली कि उनकी पदोन्नति हुई है,उनकी इस नवनियुक्ति पर खुशी का इजहार करते हुए पूर्णबंदी लाँकडाउन के कारण उन्हें मिलकर बधाई तो नही दे पाये। ,पर फोन के माध्यम से उन्हें सभी चाहने वालों ने बधाई दी, और सब ने कहा कि आप क्षेत्र के नाम के साथ-साथ प्रदेश का नाम भी रोशन करते रहे। जगत राम के पिता स्व श्री रवि दत्त जी एक किसान और काश्तकार थे जो बड़े ही सरल स्वभाव के व्यक्ति और सामाजिक हित में काम करने वाले व्यक्तित्व के धनी थे ।जगत राम बचपन से ही काफी कुशाग्रबुद्धि के साथ मेहनती रहे, उन्होंने इस पद पर अपनी तैनाती से जहां एक और पूरे क्षेत्र को गोरवान्वित किया है।वही दूसरी ओर यह भी साबित किया है, कि प्रतिभा किसी संसाधनों की मोहताज नहीं होती यदि व्यक्ति लगनशील तथा लक्ष्यसाधक हो, तो वह अपने प्रगति पद पर निरंतर अग्रसर रहता है,चाहे राह में कितनी भी बाधाएं आये। सरल स्वभाव के मृदुभाषी जगत राम अपने सामाजिक सरोकारों को निभाने में भी सदा अग्रणी रहते हैं ।अपनी मातृभूमि तथा राष्ट्र की सेवा के साथ -साथ आम जनों की समस्याओं के समाधान में भी सहायता करते रहते हैं। उनके इस पद पर तैनात होने से पहले वह इसी विभाग में पुलिस अधीक्षक (दूरसंचार) के पद पर कार्य करते हुए अपनी सेवा समर्पण अनुशासन तथा कार्यकुशलता का लोहा मनवा चुके हैं।उनकी नवनियुक्ति पर उनके पैतृक र्गांव के निवासियों सहित उनके सहपाठियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई दी, तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की है कि जगत राम उत्तराखंड के उन युवाओं के लिऐ प्रेरणासोत्र है जिन्होंने दुर्गम दूरस्थ गांव में जन्म लेकर सरकारी विद्यालय से शिक्षा प्राप्त की है, और वर्तमान में अपना भविष्य तलाश रहे हैं।

Share This Post:-

One thought on “जगत राम के उत्तराखंड पुलिस दूरसंचार विभाग में डीआईजी के पद पर पदोन्नति से क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर

  • Vikash chandra

    Congratulations sir proud moment of us. Jai hind jai bharat

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *