कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए CYSS ने की परीक्षा स्थगित करने की मांग
दिल्ली। भारत में कोरोना महामारी खतरनाक तरीके से फैल रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में कोरोना की वजह से अभी तक तीन लाख से अधिक मौतें हो चुकी है, कोरोना महामारी ने समाज के हर तबके को बुरी तरह प्रभावित किया है, इससे छात्र भी बुरी तरह प्रभावित हुए है।
एक तरफ तो कोरोना वायरस महामारी से लाखों व्यक्ति जान गंवा चुके है वहीं कार्मिक लोकडाउन की वजह से आर्थिक हालात भी बदतर हो चुके है, इन परिस्थितियों की वजह से आम छात्र काफी परेशान हैं, कोरोना वायरस महामारी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को भी बुरी तरह प्रभावित किया है।
इस संबंध में आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई CYSS के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष चंद्रमणि देव ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी ने छात्रों को सबसे अधिक प्रभावित किया है,हर घर में कोरोना संक्रमित मरीज है एवं छात्र भी खुद संक्रमित है, इस महामारी में अपने आप को बचाना अपने आप में एक चुनौती है, उन्होंने बताया कि एग्जाम के संबंध में छात्र युवा संघर्ष समिति ने दिल्ली विश्वविद्यालय से मांग की है कि कुछ समय के लिए एग्जाम को स्थगित किया जाए और जिस प्रकार दिल्ली विश्वविद्यालय में पिछली बार दो शिफ्टों में एग्जाम लिया गया था उसी प्रकार इस बार भी ऐसी व्यवस्था की जानी चाहिए ताकि जो छात्र किसी कारणवश पहली शिफ्ट में एग्जाम नहीं दे सके वह दूसरी शिफ्ट में एग्जाम दे सके एवं उनके भविष्य को बचाया जा सके।