तीन दिवसीय संकल्प शिविर में एक स्वर में भ्रष्ट एवं निकम्मी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया——धीरेंद्र प्रताप
देहरादून।उत्तराखंड कांग्रेस का ऋषिकेश में पिछले 3 दिन से चल रहा कांग्रेस विचार मंथन शिविर आज साय संपन्न हो गया ।
पार्टी के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने कहा कांग्रेस के इस तीन दिवसीय संकल्प शिविर में जिसमें 300 से ज्यादा नेताओं ने भागीदारी की एक स्वर में भ्रष्ट एवं निकम्मी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया गया ।
उन्होंने कहा कि पार्टी हिसाब दो जवाब दो ,परिवर्तन यात्रा, और पोल खोल यात्राएं, आयोजित कर अगले 6 महीने में भाजपा के भ्रष्टाचार और नाकारा पार्टी की सरकार के खोखले पंक्षो को उजागर कर फरवरी 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनाव के लिए जमीन तैयार करेगी ।और मतदाताओं को इस बात से अवगत कराया जाएगा कि राज्य की जो बदहाली हुई है उसका कोई जिम्मेदार है तो वह सिवाय भारतीय जनता पार्टी की निकम्मी और भ्रष्ट सरकार के अलावा कोई नहीं है।
उन्होंने कहा पार्टी अपने इस चुनाव अभियान में महंगाई कोविड,-2019, बेरोजगारी और “सब को न्याय दिलाना” के संकल्प के साथ अपने चुनाव अभियान में उतरेगी।