कोरोना के दूसरे फेज में बेजुबान भूखे पशुओं को करा रहे भोजन
जगमोहन डांगी पौडी।जहां लोग कोरोना कर्फ्यू में घरो में बैठे है। वही समाज में कुछ लोग यैसे भी हैं। जो कोरोना कॉल में भी आगे आकार बेजुबान आवारा पशुओं को रोज भोजन -पाणी की ब्यवस्था कराते है। इन दिनों पौड़ी नगर के कुछ प्रबुद्ध समाजसेवी जब से कोविड कर्फ्यू लगा नगर के चौराहा पर आवारा पशुओं जो होटलों के जूठन एवं सब्जियों के दुकानों के छिलकों पर निर्भर रहते थे उन बेज़ुबान पशुओं को चारा-पानी देने का बीड़ा उठाया नगर के चार प्रबुद्ध समाजसेवियों ये चारों समाजसेवी वैसे तो विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक दल के संगठन के पदादिकारी है। लेकिन यह चारों प्रबुद्ध ब्यक्ति वर्तमान में राजनीतिक से हटकर इस संकट की घड़ी में केवल आवारा बेजुबान पशुओं की सेवा कर एक अनोखा ही परोपकारी का कार्य कर रहे है। इन दिनों चारों तरफ हो रही इस अनोखी गौसेवा की नगर में सहरानीय पहल की सभी जगह सराहना हो रही है। रास्ट्रीय गौसेवा संघ प्रदेश अध्यक्ष एवं सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय दरमोडा एवं राष्ट्रीय गौसेवा संघ के रास्ट्रीय अध्यक्ष एवं सुभाष देशवाल ने बताया आज कोरोना संकट मानव को बचाने का कार्य तो सभी कर रहे लेकिन बेजुबान गौमाता की सेवा कर पशुओं को बचाने का कार्य करना इससे बढ़कर कोई पुण्य नही हो सकता उन्होंने चारो समाजसेवियों को गौसेवा के लिए निरंतर कार्य करने पर आभार ब्यक्त किया गौसेवा टीम में जगतकिशोर बड़थ्वाल,जिला महामंत्री भाजपा नगर अध्यक्ष भाजपा क्रांति किशोर नेगी,वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष आशीष जैदली,होटल ब्यवसाय ब्यापारी नेता अनूप देवरानी की टीम सुबह होते ही निकल लेती सड़को पर आवारा पशुओं की टोह लेनी फिर होता है। फिर होती है।उनकी भोजन- पाणी से खातिरदारी जानवर भी प्रतीक्षा में रहते भोजन की किसी भी जानवर को रोज खाना दो तो स्वाभाविक जानवर को खाना देंने वाले से लगाव हो जाता यैसा ये चारों युवा इनके रखवाले बन गए है।