उत्तराखण्डदिल्लीराष्ट्रीय

किराए पर मिलती हैं पत्नियां! पसंद आई तो कर सकते हैं शादी

थाईलैंड में बढ़ रहा है अनोखा चलन

एजेंसी नई दिल्ली। खूबसूरत पत्नी पाना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन किस्मत से ही पूरी हो पाती है। मगर थाईलैंड में एक अजीब परंपरा चल रही है, जहां पैसे देकर पत्नी किराए पर ली जा सकती है। दिलचस्प बात ये है कि अगर पसंद आ जाए तो शादी का विकल्प भी खुला रहता है।

थाईलैंड के मशहूर शहर पटाया में यह चलन काफी समय से है। यहां इसे ‘वाइफ ऑन हायर’ या ‘ब्लैक पर्ल’ कहा जाता है। यह अस्थायी रिश्ता शादी जैसा होता है, जिसमें महिला कॉन्ट्रैक्ट के तहत पत्नी की तरह साथ रहती है—खाना बनाना, घूमना, रहना आदि। हालांकि इसे कानूनी शादी नहीं माना जाता।

‘थाई टैबू- द राइज ऑफ वाइफ रेंटल इन मॉडर्न सोसाइटी’ नाम की किताब में इस ट्रेंड का खुलासा हुआ है। लेखक लावर्ट ए इमैनुएल ने बताया कि गरीब परिवारों की कई महिलाएं पैसों के लिए यह काम अपनाती हैं। ज्यादातर महिलाएं बार और नाइट क्लब से इस धंधे में जुड़ती हैं और ग्राहक विदेशी टूरिस्ट होते हैं।

रेंटल वाइफ का दाम उनकी उम्र, सुंदरता, पढ़ाई और समय की अवधि पर निर्भर करता है। कोई सिर्फ कुछ दिन के लिए पत्नी किराए पर रहती है, तो कोई महीनों तक। कीमत 1600 डॉलर (करीब 1.3 लाख रुपये) से लेकर 116000 डॉलर (करीब 96 लाख रुपये) तक पहुंच सकती है। यह सब निजी समझौते के तहत होता है, क्योंकि इस पर कोई कानून लागू नहीं है।

Share This Post:-
👁️

Views: 9

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *