उत्तराखंड समाज की मनाव कल्याणकारी सामाजिक कार्यों के लिए मैं हमेशा समर्पित हूँ—सजय शर्मा दरमोडा
दिल्ली।दिल्ली एनसीआर में उत्तराखंड देव भूमि की प्रवासी लोगों की 98 साल पुरानी गढ़वाल हितेषणी सभा पंचकुईया रोड नई दिल्ली की नई कार्यकारिणी संस्था के चार लोगों के शिष्टमंडल ने उत्तराखंड मूलनिवासी वरिष्ठ समाजसेव एवं उच्चतम न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा को गढ़वाल भवन पर लंबे समय से चल रहे कानूनी मामलो विवाद हटाने हेतु महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी ।इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष अजय बिष्ट महासचिव द्वारिका प्रसाद भट्ट खेल सचिव एवं लीगल कमेटी चेयरमैन श्री भगवान सिंह नेगी व सांस्कृतिक सचिव संयोगिता ध्यानी च ने श्री संजय शर्मा दरमोडा से मिलकर या जवाबदेही उन्हें लेने के लिए आग्रह किया।
वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी संजय शर्मा दरमोडा टीम के सदस्य संजय चौहान ने बताया कि इस कार्य के लिए उन्होंने भवन से किसी भी तरह का शुल्क लेने के लिए मना कर दिया।
उन्होंने कहा यह कार्य समाज का कार्य इसके लिए मैं हर संभव प्रयास करूंगा, जिससे कि समाज की संपत्ति समाज के लोगों के काम आ सके ना कि कोई अन लीगल वहां कब्जा कर कर बैठ जाए।
श्री चौहान ने बताया कि मीटिंग के बाद संजय शर्मा दरमोडा जी ने गढ़वाल भवन के इस शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही लीगली कार्रवाई कर भवन में अवैध कब्जे से मुक्त कराने का पुरजोर प्रयास करेंगे। और उन्होंने कहा कि उत्तराखंड समाज की मानव कल्याणकारी सामाजिक कार्य के लिए मैं हमेशा समर्पित हूं।