दिल्लीराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री ने जो भी योजनायें यूपी को भेजी हैं, उसे योगी आदित्यनाथ ने पूरे मनोयोग से धरातल पर उतारा है—-जे पी नड्डा

जनता पार्टी भारतीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने गाजीपुर, उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध आईटीआई मैदान में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया और जनता से गाजीपुर में भी पूर्ण बहुमत से कमल खिलाने का आह्वान किया। ज्ञात हो कि श्री नड्डा अपने लोक सभा प्रवास कार्यक्रम के तहत आज गाजीपुर में हैं जहां वे संगठनात्मक बैठकें भी कर रहे हैं। इससे पहले श्री नड्डा ने आज सर्वप्रथम वाराणसी स्थित श्री काल भैरव जी का दर्शन किया एवं विधिवत पूजा-अर्चना की। ततपश्चात उन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ धाम मंदिर में बाबा विश्वनाथ जी का दर्शन-पूजन किया और उत्तर प्रदेश सहित समग्र राष्ट्र की सुख, शांति और समृद्धि की मंगलकामना की। इसके बाद वे अपने लोक सभा प्रवास कार्यक्रम के तहत गाजीपुर रवाना हुए। गाजीपुर पहुँचने पर उन्होंने सबसे पहले कुर्था गांव में पवहारी बाबा आश्रम में पूजन-अर्चन किया। इसके पश्चात् उन्होंने बंसी बाजार स्थित नंद रेसीडेंसी में भूतपूर्व सैनिकों के साथ संवाद किया एवं उन्हें सम्मानित किया। जनसभा में उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। श्री नड्डा ने परमवीर चक्र विजेता शहीद अब्दुल हमीद और महाराजा सुहेलदेव को भी याद किया।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन वाली भाजपा की योगी आदित्यनाथ सरकार में उत्तर प्रदेश विकास की दिशा में तेज गति से छलांग लगाता हुआ आगे बढ़ रहा है। यूपी की अखिलेश सरकार के दौरान जब केंद्र विकास के लिए पैसा देता था तो नीचे कटोरे में छेद था, पैसा कहीं और निकल जाता था लेकिन उन पैसों से जमीन पर काम नहीं होता था।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में अपने मतों का सही प्रयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है। अगर गलत जगह बटन दब जाए तो माफिया राज आ जाता है लेकिन सही जगह बटन दब जाए तो गुंडा राज ख़त्म हो जाता है, मेडिकल कॉलेज आता है, डिफेंस कॉरिडोर बनते हैं और विकास के हाइवे बनते हैं। आज फोरलेन का वाराणसी-गाजीपुर हाईवे और विकास के तमाम नए आयाम इसलिए स्थापित हो रहे हैं क्योंकि आपने केंद्र और उत्तर प्रदेश के लिए सही बटन दबाया और यूपी में भी डबल इंजन वाली सरकार खड़ी कर दी। गाजीपुर का जितना विकास हमारी सरकार में हुआ है, उतना पहले कभी भी नहीं हुआ।

श्री नड्डा ने कहा कि यूपी की जनता ने माफिया राज का तिरस्कार कर विकासवाद को आगे बढ़ाया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की योगी सरकार ‘हीरा’ (HIRA) है। ‘H’ का मतलब है हाइवे, ‘I’ का मतलब है इन्फॉर्मेशन-वे, ‘R’ का मतलब है रेलवे और ‘A’ का मतलब है एयरवे। अब तो वाटर-वे भी शुरू हो चुका है। गंगा विलास क्रूज भी चल पड़ा है। यूपी में चारों ओर विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत केवल 8 सालों में ही दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यस्था बन चुका है। IMF ने भी स्वीकार किया है कि भारत कुछ ही समय में दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित होगा। 8 साल पहले देश में लगभग 52% मोबाइल बाहर से आते थे लेकिन आज 97% देश में ही बना रहा है। साथ ही, इसका निर्यात भी हो रहा है। भारत स्टील मैन्युफेक्चरिंग में दूसरे स्थान पर है। साथ ही, भारत केमिकल, फार्मा और स्टील के सबसे बड़े एक्सपोर्टर्स में से एक है। मोदी सरकार में भारत ने इलेक्ट्रोनिक्स में 6 गुना एक्सपोर्ट बढ़ा है और 7 गुना मैन्युफेक्चरिंग भी बढ़ी है। वर्ल्ड बैंक और आईएमएफ जैसी तमाम अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने माना है कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के कारण भारत में अत्यंत गरीबी की दर 1% से नीचे है। आज हर महीने बिना किसी बिचौलिए के किसान सम्मान निधि के तहत हर चौथे महीने लगभग 11 करोड़ से अधिक किसानों को दो-दो हजार रुपये की आर्थिक मदद दी जा रही है। आयुष्मान भारत के तहत देश के लगभग 50 करोड़ से अधिक लोग लाभान्वित हो रहे हैं। स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश में लगभग 12 करोड़ शौचालयों का निर्माण कराया गया है, उज्ज्वला योजना के तहत 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए गए हैं और अब तक लगभग 7 करोड़ से अधिक घरों में टैप वाटर कनेक्शन पहुंचाया जा चुका है।

श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित, वंचित, आदिवासी, पिछड़े, महिला एवं युवाओं का कल्याण हो रहा है। डायरेक्ट बिनिफिट ट्रांसफर योजना से अब तक लगभग 22 लाख करोड़ रुपये लाभार्थियों के एकाउंट में बिना किसी बिचौलिए के पहुंचाए जा चुके हैं। जबकि, एक समय ऐसा भी था जब कांग्रेस की सरकार में प्रधानमंत्री कहते थे कि मैं यहाँ से एक रुपया भेजता हूँ तो लाभार्थियों तक केवल 15 पैसे ही पहुँच पाते हैं। न जाने कौन सा पंजा था जो बीच में 85 पैसे खा जाता था। उन्होंने रूस-यूक्रेन युद्ध और कोरोना काल में प्रधानमंत्री के कृतित्व की भी काफी सराहना की।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने याद करते हुए कहा कि मैं जब केंद्र में स्वास्थ्य मंत्री था, तब एक एक वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए मैं उत्तर प्रदेश आया था। उस समय अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे। उस प्रोग्राम के बारे में न तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को कोई जानकारी थी और न ही राज्य की सपा सरकार को। अब बताइये, इतना बड़ा प्रदेश और मुख्यमंत्री को ही मालूम नहीं है।

श्री नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में स्पोर्ट्स को बढ़ावा देने के लिए लगभग 30 आधारभूत संरचनाओं का विकास हो रहा है। 23 मल्टीपर्पस हॉल बन रहे हैं। पीएम गतिशक्ति योजना के तहत यूपी में 9 एयरपोर्ट बन रहे हैं। एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहा है। प्रयागराज और गाजियाबाद में नए एयरपोर्ट टर्मिनल की बात हो रही है। कुशीनगर में नया एयरपोर्ट ऑपरेशनल हो गया है। सरयू नहर सिंचाई की योजना 1973 में बनी थी। हमारी सरकार के आने से पहले तक कभी भी कोई काम नहीं हुआ। जब हमारी डबल इंजन की सरकार आई और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने, तो ये योजना शुरू भी हुई और पूरी भी हुई। मेट्रो भी बन रहा है। आज रेलवे लाइन का दोहरीकरण हो रहा है। यूपी में हमारी सरकार में लगभग 35 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज भी बन रहा है। गोरखपुर में एम्स बन कर तैयार हो गया है। पीजीआई का उन्नयन किया गया है। बीएचयू मेडिकल कॉलेज में एम्स के बराबर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। डबल इंजन वाली सरकार में उत्तर प्रदेश में 13 एक्सप्रेस-वे बन रहे हैं। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे बना है। गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे, लखनउ-कानपुर एक्सप्रेस-वे,गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेस-वे, गोरखपुर-सिल्लीगुड़ी एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-सराहनपुर एक्सप्रेस-वे, गाजीपुर-बलिया एक्सप्रेस-वे बन रहा है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि पहले उत्तर प्रदेश में गुंडाराज था। अपहरण, गुंडागर्दी, सरकार और गरीबों की जमीन पर अवैध कब्जा आम बात थी। चारों ओर माफिया राज छाया हुआ था। लेकिन यूपी में डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के आते ही अपराधियों के हौसले पस्त हो गए। योगी सरकार में माफिया राज ख़त्म हुआ है और क़ानून का राज स्थापित हुआ है।प्रधानमंत्री ने जो भी योजनायें यूपी को भेजी हैं, उसे योगी आदित्यनाथ ने पूरे मनोयोग से धरातल पर उतारा है। योगी आदित्यनाथ ज हर विधान सभा में करोड़ों रुपये विकास के लिए दे रहे हैं।प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार प्रो-एक्टिव, प्रो-पुअर, प्रो-रिस्पोंसिव और प्रो-रिस्पोंसिबल सरकार है।

श्री नड्डा ने कहा कि गाजीपुर में शांति और विकास की धारा प्रवाहित करनी है तो गाजीपुर में भी कमल खिलाना होगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *