दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

डीएवी पब्लिक स्कूल, अशोक विहार में महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर सामाजिक सरोकारों से जुडे मेधावी विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

डीएवी पब्लिक स्कूल, फेज4, अशोक विहार दिल्ली के प्रांगण में  महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर आयोजित सम्मान समारोह प्रधानाचार्या कुसुम भारद्वाज की अध्यक्षता एवं मैनेजर आदर्श कोहली के सान्निध्य में विभिन्न सामाजिक सरोकारों से जुडे स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को किया मुख्य अतिथि एसीपी इंद्रावती राठौर और विशिष्ठ अतिथि शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने अपने करकमलों से सम्मानित किया। इस अवसर पर एसीपी इंद्रावती राठौर ने बच्चों को अजनबियों से दूर रहने और किसी के बहकावे में ना आने, गुड टच बैड टच के बारे में जागरूक किया।
अपने संबोधन में शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और अभिभावकों से आग्रह किया कि वे अपने बच्चों को सामाजिक सरोकारों से जुडऩे के लिए प्रेरित करें। वत्स ने कहा कि अभिभावक अपने बच्चों को  अपना काम स्वयं करना, घर और स्कूल, अपने आसपास स्वच्छता रखना, श्रमदान करना, पौधारोपण कर उनका संरक्षण करना, सडक सुरक्षा और यातायात के नियम अपनाना, बडों का आदर सम्मान करना तथा पटाखों और सिंगल यूज प्लास्टिक को ना कहने और नशे से दूर रहने और मोबाइल पर खतरनाक गेमों से दूर रहने जैसे जन जागरुकता अभियानों से जोडें ताकि उनका सर्वांगीण शारीरिक और मानसिक विकास हो सके। वत्स ने कहा कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर ही रहना चाहिए और पढाई के साथ खेलों में भाग लेना चाहिए।
इस अवसर पर गांधी जी के कर्णप्रय भजनों की प्रस्तुति स्कूल के छात्र छात्राओं ओर संगीत शिक्षक  एस के शर्मा ने की। भारत नगर के एसएचओ  शरद चंद, रोटेरियन वीपी वर्मा सहित बडी संख्या में अभिभावकों ने समारोह में भाग लिया और गांधी जी को याद किया।
Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *