दिल्लीराज्यहमारी संस्कृति

म्यर पहाड़ संस्था द्वारा मनाया गया होली मिलन समारोह

वेस्ट विनोद नगर: कै लै बांधो चीर हो रघुनंदन राजा …….मशहूर लोक गायक शिव दत्त पंत ने जब होली को लेकर ये स्वर लहरिया बिखरे तो बद्रीनाथ मंदिर का प्रांगण का माहौल रंगीन हो गया । कुमाऊँ के अल्मोड़ा की खड़ी होली का उन्होंने पूरा खाका खींचा । म्यर पहाड़ उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं के अलावा कई पहाड़ी कलाकारों ने ऐसा समां बांधा कि लोग थिरकने के लिए मजबूर हो गए । होली आने वाली है ऐसे में अलग-अलग कम्युनिटी की तरफ से होली का रंग शहर में दिखने लगा है। उत्तराखंड से आकर दिल्ली मै बसे उत्तराखंडी लोगों ने खुद को होली के रंग में अभी से रंग दिया है। इस मौके पर संस्था की ओर से अतिथियों,समाजसेवी एवं उत्तराखंडी संस्थाओं का रंग गुलाल और फूलो से स्वागत किया गया । कार्यक्रम की प्रस्तुति छोलिया नृत्य से हुआ ।ढोल-दमाऊ, बीनबजा और रणसिंघा की गूंज से माहौल को पहाड़मय बना दिया । म्यर पहाड़ उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति संस्था के अध्यक्ष कुंदन भैंसोड़ा ने बताया कि होली मिलन समारोह काफी धूमधाम से मनाया गया जिसमें उत्तराखंडी खड़ी होली , बैठकी होली , झोड़े के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । लोकगायिका आशा नेगी, दीपा पंत ने अपने मधुर स्वर से लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया । लोकगायक नरेंद्र सिंह चौनकोटिया,रोहित अधिकारी,ललित मोहन धोलाखंडी आदि लोकगायकों ने गीत गाकर प्रोग्राम को सुदूर पहाड़ की वादियों में ले गए ।। इस दौरान पुलवामा अटैक में शहीद हुए जवानों को श्रधांजलि दी गई । स्थानीय महिलाओं ने ‘पीठ में पीठुवा, कानी मा रैफाल, ड्यूटी लागिरे कश्मीर बॉर्डरा…..’ झोड़ा गाकर माहौल को देशभक्ति से ओत-प्रोत किया । समिति से जुड़े पदाधिकरियों ने होली गीत ,’जल कैसे भरूं, जमुना गहरी …..’ की खड़ी होली का मंचन कर अल्मोड़ा होली की यादें ताजा कर दी । मुख्य अतिथि डाo विनोद विछेती चैयरमैन DPMI के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । इस दौरान मेयर बिपिन बिहारी, निगम पाषर्द गीता रावत,हरेन्द्र डोलिया के अलावा समिति अध्यक्ष कुंदन भैंसोड़ा, महासचिव हरीश अधिकारी ,कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट,उपाध्यक्ष गणेश गैड़ा ,उपाध्यक्ष हयात राणा, सांस्कृतिक सचिव दिनेश जोशी,सलाहकार गणेश मेहरा,धन सिंह,किशन सिंह,राजेन्द्र उल्साई,रमेश अधिकारी,नवीन भट्ट,सुरेश बिनोली,योगेश जोशी,पवन , दिनेश आदि मौजूद थे ।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *