अन्य राज्यउत्तर प्रदेशकारोबारदिल्लीराष्ट्रीय

दिल्ली से खाटू श्याम व सालासर बालाजी के लिए हेली सेवा 23 अगस्त से शुरू 

Amar sandesh नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली से श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम और सालासर बालाजी के दर्शन अब और आसान होने जा रहे हैं। स्पंदन एविएशन 23 अगस्त से विशेष हेलिकॉप्टर सेवा शुरू करने जा रहा है, जिससे भक्त कुछ ही घंटों में दोनों तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकेंगे।

शुरुआत की तारीख: 23 अगस्त 2025

सेवा प्रदाता: स्पंदन एविएशन

यात्रा समय: लगभग 6.5 घंटे (आना-जाना)

दूरी: करीब 700 किलोमीटर (आना-जाना)

किराया: प्रति यात्री ₹95,000

इस पैकेज में श्रद्धालुओं को हेलिपैड से मंदिर तक वाहन की सुविधा, दर्शन से पहले होटल में फ्रेश होने का इंतजाम, सात्विक भोजन, दोनों मंदिरों में वीआईपी दर्शन और प्रसाद की व्यवस्था शामिल होगी।

कंपनी के अनुसार पहली उड़ान 23 अगस्त को सुबह 9:30 बजे दिल्ली के रोहिणी हेलीपोर्ट से भरेगी। इसमें विशेष अतिथि शामिल होंगे। कंपनी के प्रबंध निदेशक अभिनव सहाय ने कहा कि इस सेवा का उद्देश्य भक्तों को तेज, सुरक्षित और सुविधाजनक धार्मिक यात्रा उपलब्ध कराना है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *