Amar Chand नई दिल्ली।दिल्ली के सारिता विहार क्षेत्र में आज सामुदायिक पेयजल सुविधा ‘वॉटर एटीएम’ का लोकार्पण एक गरिमामय समारोह में किया गया। यह पहल एम3एम फाउंडेशन एवं दिल्ली पुलिस के संयुक्त प्रयास से साकार हुई है, जिसका उद्देश्य दिल्ली के नागरिकों को स्वच्छ एवं निःशुल्क पेयजल सुलभ कराना है।
इस अवसर पर नई दिल्ली क्षेत्र की सांसद बांसुरी स्वराज, एम3एम फाउंडेशन की चेयरपर्सन एवं ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया, अध्यक्ष एवं मैनेजिंग ट्रस्टी डॉ. ऐश्वर्य महाजन, तथा. डॉ. हेमंत कुमार तिवारी, आईपीएस,उपायुक्त पुलिस (दक्षिण-पूर्व जिला), दिल्ली पुलिस,सुश्री ऐश्वर्या शर्मा, आईपीएस
अपर उपायुक्त पुलिस (प्रथम), दक्षिण-पूर्व जिला,ईशान भारद्वाजअपर उपायुक्त पुलिस (द्वितीय), दक्षिण-पूर्व जिला पैसिफिक क्रिएटिव समिति के संस्थापक अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
डॉ. पायल कनोडिया और डॉ. ऐश्वर्य महाजन के नेतृत्व में एम3एम फाउंडेशन दिल्ली में अनेक सार्वजनिक स्थलों—जैसे हनुमान मंदिर (कनॉट प्लेस), लाजपत नगर एवं अन्य प्रमुख स्थानों—पर अपने निजी फंड से वॉटर एटीएम स्थापित करवा चुकी है। इस सेवा कार्य को पैसिफिक क्रिएटिव समिति के माध्यम से क्रियान्वित किया गया है।
पैसिफिक क्रिएटिव समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा, “हमारी समिति ने सत्यनिष्ठा एवं सेवा के भाव से एम3एम फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य किया है। यह जल सुविधा समाज के वंचित वर्गों के लिए एक अमूल्य उपहार है। हम इसके लिए फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. पायल कनोडिया का विशेष आभार व्यक्त करते हैं।”
कार्यक्रम के दौरान नई दिल्ली लोकसभा सांसद बासुरी स्वराज ने भी जल संरक्षण और जनहित में चल रही इस पहल की सराहना की और कहा कि “यह केवल एक जल परियोजना नहीं, बल्कि समाज के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्य का प्रतीक है।”
डीसीपी डॉ.हेमत कुमार तिवारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस केवल सुरक्षा तक सीमित नहीं, बल्कि समाज के विकास और सेवा में भी पूरी तरह समर्पित है।
वॉटर एटीएम’ इकाई अत्याधुनिक जल शुद्धिकरण प्रणाली से युक्त है।
प्रतिदिन सैकड़ों नागरिकों को शुद्ध पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी।
यह परियोजना दिल्ली में जन-सेवा और जल-सुरक्षा को समर्पित एक सफल मॉडल के रूप में उभर रही है।
इस अवसर पर कई स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी भागीदारी की और इस पहल की मुक्त कंठ से सराहना की।