Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली ।ओएनजीसी के निदेशक (टेक्नोलॉजी एंड फील्ड सर्विसेज) एवं इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ड्रिलिंग कॉन्ट्रैक्टर्स (IADC) साउथ सेंट्रल एशिया (SCA) चैप्टर के चेयरमैन विक्रम सिंह ने 41वीं IADC साउथ सेंट्रल एशिया चैप्टर टेक्नोलॉजी मीट का विधिवत उद्घाटन किया। यह प्रतिष्ठित तकनीकी सम्मेलन “Sixty Dollar Mindset: Technology, Efficiency & Survival” विषय पर केंद्रित रहा, जिसमें तेल एवं गैस उद्योग के वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों पर गहन मंथन हुआ।
इस अवसर पर उद्योग जगत के वरिष्ठ नेतृत्व, तकनीकी विशेषज्ञों, सेवा प्रदाताओं, ड्रिलिंग कॉन्ट्रैक्टर्स और युवा पेशेवरों की व्यापक भागीदारी देखने को मिली। सम्मेलन में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि सीमित लागत के दौर में दक्षता, नवाचार और सभी हितधारकों के बीच मजबूत सहयोग ही ड्रिलिंग उत्कृष्टता को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकता है।
तकनीकी सत्रों के दौरान अत्याधुनिक तकनीकी प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिनमें जियोथर्मल मानकों, ऑफशोर कॉन्ट्रैक्टिंग सर्विस प्रोविज़न (CSPs), प्लग एंड एबैंडनमेंट, मॉडल परफॉर्मेंस कॉन्ट्रैक्टिंग तथा रियल-टाइम मॉनिटरिंग के साथ केंद्रीकृत वेल प्लानिंग जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। वक्ताओं ने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मानकीकरण, पूर्व तैयारी और तेज़ निर्णय प्रक्रिया आज के प्रतिस्पर्धी परिदृश्य में टिकाऊ नेतृत्व की कुंजी हैं।
सम्मेलन ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि बदलते वैश्विक ऊर्जा परिदृश्य में तकनीक का प्रभावी उपयोग, संचालन में दक्षता और सभी पक्षों के बीच सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाकर ही उद्योग दीर्घकालिक स्थिरता और सफलता सुनिश्चित कर सकता है। यह टेक्नोलॉजी मीट ज्ञान-विनिमय, नवाचार और भविष्य की रणनीतियों को आकार देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मंच साबित होगा
Like this:
Like Loading...
Related