जनरल टीपीएस रावत ने रघुबीर बिष्ट को घोषित किया अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी
देहरादून।आज देहरादून में आयोजित एक भव्य समारोह में उत्तराखण्ड की राजनीति में अपनी विशिष्ट कार्यशैली व ईमानदार छवि से एक महत्वपूर्ण स्थान व सम्मान प्राप्त करने वाले युवा नेता रघुबीर बिष्ट को पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद जनरल टीपीएस रावत ने अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित कर दिया है।
रघुबीर बिष्ट के सम्मान में आयोजित एक समारोह में उत्तराखण्ड के पूर्व मंत्री व पूर्व साँसद जनरल टीपीएस रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैंने अपने निजी जनसंपर्क अधिकारी के रूप में रघुबीर बिष्ट की विशिष्ट प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहद निकटता से परखा है, इसलिए मुझे पूर्ण विश्वास है कि केवल रघुबीर बिष्ट ही मेरे अधूरे विकास कार्यों को पूर्ण करने में सक्षम है।
जनरल रावत ने कहा कि जहाँ एक ओर राजनीति में लोग परिवारवाद को बढ़ावा देते हुए अपने पुत्र-पुत्री,बहु-दामाद या अपने किसी निकट रिश्तेदार को आगे बढ़ाते हैं, वहीं आज मैं रघुबीर बिष्ट को केवल उसकी योग्यताओं,कुशल प्रशासनिक क्षमताओं व उसकी ईमानदार छवि के कारण बिना किसी खून के रिश्ते के बावजूद अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी घोषित करता हूँ। ताकि जनता को एक कुशल प्रशासनिक क्षमताओं वाला ईमानदार प्रतिनिधि मिल सके।
*सभी दलों के कार्यकर्ताओं की पसंद हैं रघुबीर बिष्ट”*
इस कार्यक्रम की विशेषता यह थी कि इसमें अनेक विद्वान शिक्षकों,छात्र नेताओं, साँस्कृतिक कर्मियों,वैज्ञानिकों, पत्रकारों, साहित्यकारों, लेखकों, कवियों व विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेतागण सम्मिलित हुए। रघुबीर बिष्ट को सभी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता व नेता बेहद सम्मानित दृष्टिकोण से देखते हैं। चाहे उत्तराखण्ड के पूर्व गढ़वाल कमिश्नर(सेवानिवृत्त आईएस) व उत्तराखण्ड क्रान्ति दल के सुरेन्द्र सिंह पाँगती और पीसी थपलियाल हो या आम आदमी पार्टी के नेता राकेश काला,,,या भाजपा के रवींद्र जुगरान हों,,,,सभी राजनीतिक विचारधाराओं के लोग रघुबीर बिष्ट को उनकी स्वच्छ छवि के कारण ही बेहद पसंद करते हैं। सभी ने एक स्वर में जनरल टीपीएस रावत की घोषणा का स्वागत करते हुए कहा कि रघुबीर बिष्ट जैसे प्रतिभावान,कुशल प्रशासनिक क्षमता वाले योग्य ईमानदार युवाओं के राजनीति में सक्रिय रूप से आगे बढ़ने से जनता को सुयोग्य,शिक्षित,ईमानदार व सक्षम जनप्रतिनिधि मिलेंगे। जिससे निश्चित रूप से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।