दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

शिविर में लोगों की हुई नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच

दिल्ली।जिस तरह से पर्यावरण और वातावरण प्रदूषित होते जा रहे हैं, लोगों में बीमारियों का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। इनसे बचने के लिए सभी लोगों को हर छह महीने में अपने शरीर की सभी जांचें करानी चाहिए।

यें बातें श्री कृष्ण मंदिर गणेश नगर २ में आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में कन्फडरेशन आफ एनसीआर  आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर के कनविनियर पवन मैनी तथा महासचिव अशोक शर्मा ने कहीं। शिविर में 200 के करीब लोगों ने पहुंचकर स्वास्थ्य नेत्र जांच शिविर का लाभ उठाया।

कन्फडरेशन आफ एनसीआर  आरडब्ल्यूए ईस्ट दिल्ली चैप्टर की ओर से आयोजित निःशुल्क स्वास्थ जांच शिविर में हड्डी रोग परामर्श, नेत्र रोग परामर्श, ब्लड प्रेशर चेकअप, ब्लड शुगर तथा जनरल फिजिशियन चेकअप वगैरह सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। कैम्प में शार्प साइट तथा आरोग्य अस्पताल के डाक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। आरोग्य अस्पताल की ओर से डॉ स्वेता, नर्स रोली, लवली, संतोष, डॉ त्रिभुवन, जितेंद्र मिश्रा, शार्प साइट की ओर से मुकेश प्रसाद ने अपनी सेवाएं दी
 इस अवसर पर श्री कृष्ण मंदिर गणेश नगर 2 के प्रधान रामेश्वर तिवारी, रवि गुप्ता, सरदार दलजीत सिंह, गिरधारी लाल गोस्वामी, पतराम त्यागी, जगदीश कपूर, श्याम सुन्दर रेलन, देवेंद्र नेगी, गंगा सिंह अधिकारी, जगदीश कपूर, करण मेहरा, ओम प्रकाश भारद्वाज, तथा जेपी शर्मा  आदि उपस्थित रहे।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *