हमारे लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि सर्वोपरि है : मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम के मंगलदोई और सिलचर में आयोजित विशाल जन-सभाओं को संबोधित किया और विकास और भ्रष्टाचार से लेकर आतंकवाद के मुद्दों और असम के साथ अन्याय करने को लेकर कांग्रेस पार्टी पर एक के बाद एक कई प्रहार किये। असम की जनता को धन्यवाद करते हुए श्री मोदी ने कहा कि असम में भारतीय जनता पार्टी और हमारे गठबंधन को जिस तरह से राज्य की जनता ने जिला परिषद में अपना भरपूर समर्थन दिया, इसके लिए मैं असम की जनता का आभार व्यक्त करता हूँ। उन्होंने कहा कि आपके प्यार और समर्थन का कर्ज मेरे ऊपर है। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि मैं असम के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ूंगा। उन्होंने कहा कि केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री के रूप में मैं यहां 16 बार आ चुका हूँ। इससे पहले असम से ही रहे प्रधानमंत्री भी इतनी बार यहां नहीं आए। एनआरसी पर बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार बड़े फैसले तो लेती ही है, साथ ही कड़े फैसले भी लेती है। मैं असम की जनता को भरोसा दिलाने आया हूँ कि एनआरसी से कोई भी भारतीय नागरिक नहीं छूटेगा। मुझे इस बात का एहसास है कि एनआरसी की प्रक्रिया के दौरान असम की जनता को काफी परेशानी हुई है लेकिन राज्य की सर्बानंद सोनोवाल सरकार तमाम चुनौतियों के बावजूद एनआरसी को पूरा करने में जुटी हुई है। हमने एनआरसी की प्रक्रिया को आसान करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से भी आग्रह किया था। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास समस्या पैदा करने का रहा है, समस्याएं सुलझाएं कैसे ये उनको समझ नहीं आता। 1947 में देश के टुकड़े किए गए। आस्था के आधार पर देश का विभाजन किया गया। लेकिन ये नहीं सोचा गया कि जिस पाकिस्तान को इस्लाम के नाम पर बनाया गया है, वहां जो माइनॉरिटी है उसका क्या होगा। उन्होंने कहा कि कट्टरपंथियों के जुल्म से परेशान वहां के अल्पसंख्यकों की गुनहगार, मां भारती में आस्था रखने वालों की गुनहगार क्या कांग्रेस नहीं है? आज स्थिति ये है कि जो मंदिर और गुरुद्वारे जाते थे, ऐसे अधिकतर लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश से वापस भारत आ चुके हैं। कांग्रेस के पाप ने उनको अपने ही देश में बिना देश का बना दिया है, उनकी पहचान पर संकट ला दिया है। आज भी पाकिस्तान में बेटियों पर जुल्म किए जा रहे हैं। मजबूरी में जिनको अपना घरबार छोड़ना पड़ा, ऐसे लोगों को कांग्रेस ने दशकों तक अधर में लटकाए रखा। इसकी सज़ा उसको मिलनी चाहिए। हम इसके लिए सिटिजनशिप अमेंडमेंट बिल लेकर आये। हम संसद में Citizenship Amendment Bill लाने के लिए कमिटेड हैं लेकिन हम ये काम समाज के सभी वर्गों के साथ बातचीत करके, सबकी राय ध्यान में रखते हुए ही करेंगे। असमिया बहनों-भाइयों की पहचान को पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए, सिटिजनशिप से जुड़े कानून में संशोधन किया जाएगा। मुझे उम्मीद है कि यह बिल जल्द ही संसद से पास होगा और भारत माता में आस्था रखने वाले सभी लोगों के हितों की रक्षा होगी। श्री मोदी ने कहा कि आप लोगों ने तमाम साजिशों को विफल करके असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई। मुझे इस बात का दुख है कि कुछ राजनीतिक दल असम के लोगों की भावनाओं को अब भी भांप नहीं पा रहे हैं। 1971 के युद्ध के बाद अगर कांग्रेस चाहती तो असम से लेकर जम्मू-कश्मीर तक की समस्याओं का समाधान कर सकती थी। लेकिन जम्मू-कश्मीर भी जलता रहा और असम की स्थिति भी गंभीर होती रही। उन्होंने कहा कि हमारे रहते हुए देश की एकता और संप्रभुता से समझौता कतई नहीं हो सकता है। असम सिर्फ एक भूभाग नहीं है, बल्कि अपार संभावनाओं और संस्कृतियों से भरा हुआ है। केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा, सम्मान और समृद्धि सर्वोपरि है। सरकार सबका साथ-सबका विकास के लिए प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस का हाथ विकास के साथ नहीं, सिर्फ भ्रष्टाचार के साथ है। दिल्ली में इनके नेता ठगी, धोखाधड़ी और टैक्स चुराने के आरोप में जमानत पर हैं। दिल्ली में एक तुगलक रोड है जहां कांग्रेस के बहुत बड़े नेता का बंगला है जिसपर कुछ दिनों से सैंकड़ो करोड़ रुपए का खेल खेला गया है। तुगलक रोड के बंगले से जिनके तार जुड़े हैं उनके पास से बोरे भर भर के नोट निकल रहे हैं। गरीबों के मुंह से निवाला छीनकर नामदारों की पार्टी चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस पार्टी अपने शीर्ष परिवार को बचाने के लिए देश को भी दांव पर लगा सकती है लेकिन ये चौकीदार चौकन्ना है, वह किसी भी कीमत पर ऐसा नहीं होने देगा। आपके एक वोट की शक्ति देश की दिशा तय करेगी! उन्होंने कहा कि चौकीदार के कारण आज लोग परेशान है। चौकीदार मजबूती से खड़ा है, जिसके चलते भ्रष्टाचारियों और राजदारों को दिक्कत हो रही है।
श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हर कारोबार को दलाली का जरिया बना दिया था। मिशेल क्रिश्चियन का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में एक बिचौलिए को विदेश से पकड़ कर देश लाया गया है। वो राजदार अब खुलासे कर रहा है। उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राजदार मिशेल को जैसे ही सरकार लेकर आई, वैसे ही कांग्रेस के वकील उसको छुड़ाने पहुंच गए। जब से राजदार मिशेल वापस लाया गया है, तब से कांग्रेस के नामदार के चेहरे की रौंनक चली गई है। उन्होंने कहा कि जितने भी राजदार विदेश में घूम रहे हैं, उनको वापस लाया जाएगा और राज उगलवाए जाएंगे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि
● इस बार के लोक सभा चुनाव सिर्फ इस के लिए नहीं है कि किसकी सरकार बने, कौन सांसद बने, बल्कि ये चुनाव नए भारत की दिशा तय करेगा
● ये चुनाव तय करेंगे कि भारत का हर कोना, हर सपूत, सुरक्षित रहेगा या डर के साये में जीएगा
● ये चुनाव तय करेंगे कि भारत में एक प्रधान-एक विधान-एक संविधान की व्यवस्था और मजबूत होगी या टुकड़े-टुकड़े गैंग सब पर हावी हो जाएगा
● ये चुनाव तय करेंगे कि 130 करोड़ भारतीयों का विकास होगा या सिर्फ एक परिवार काहोगी या टुकड़े-टुकड़े गैंग सब पर हावी हो जाएगा
प्रधानमंत्री ने कहा कि चायवालों के साथ तो कांग्रेस की दुश्मनी ऐसी है कि चाय का नाम सुनते ही उनका स्वाद बिगड़ जाता है। पहले मुझे लगता था कि सिर्फ मैं ही एक चायवाला हूँ जिसको ये अपशब्द कहते हैं। लेकिन असम और पश्चिम बंगाल के चाय बगानों की तरफ भी कांग्रेस ने दशकों से नज़र नहीं डाली। सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए लोग सिर्फ चाय का स्वाद ले सकते हैं, उन्हें इस बात का ऐहसास तक नहीं होता कि चाय की पत्तियां चुनने में हाथ छिल जाते हैं, केमिकल की वजह से अनेक बीमारियां हो जाती हैं। यह चायवाला आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। श्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के नेता मुझे शौचालय का चौकीदार कहते हैं। वो भले ही इसे अपशब्द मानते हैं लेकिन मुझे खुशी है कि मैं बहनों के सम्मान की चौकीदारी कर पाया। मुझे खुशी है कि मैं गरीब बहनों के घर तक गैस पहुंचा पाया। सेल्फ हेल्प ग्रुप के माध्यम से गांव की बहनों की आजीविका का साधन बन पाया, उनको शक्ति दे पाया। उन्होंने कहा कि असम से पूर्वी और दक्षिण एशिया तक हमारे व्यापार व कारोबार को शक्ति मिले और जन-संपर्क के नए रास्ते खुलें इस दिशा में हम तेजी के साथ काम कर रहे हैं। यहां के हर नागरिक को रोजगार मिले और सबका विकास हो, इसके लिए हम पूरी कोशिश कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि 23 मई को मोदी सरकार फिर बनने के बाद, तीन तलाक पर बने कानून को संसद से पास कराने की कोशिश और तेज की जाएगी। कांग्रेस, AIUDF, और उसके सहयोगी दलों की महामिलावट कितनी भी कोशिश कर ले, बेटियों को इंसाफ मिलकर रहेगा। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस और AIUDF की महामिलावट को मौका मिला तो देश का नुकसान तय है, असम का नुकसान तय है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि असम की जनता से चुनाव में बढ़-चढ़ कर भाग लेने की की। उन्होंने कहा कि मैं खास तौर पर First Time Voters से कहूँगा कि वो अपना वोट बहुत सोच समझकर डाले।