Post Views: 0
चार नवंबर बैकुंठ चतुर्दशी को लगेगा मेला
Amar sandesh पौड़ी। जनपद के विकासखंड कल्जीखाल में ग्राम थनूल स्थित श्रीनगर की तर्ज पर लगने वाला ऐतिहासिक सिद्धपीठ थानेश्वर महादेव मंदिर परिसर में आगामी नवंबर को बैकुंठ चतुर्दशी के अवसर पर मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में प्रतिवर्ष की भांति भारी संख्या में क्षेत्रीय ग्रामीणों समेत प्रवासी भी आस्था के साथ शिरकत करेंगे।
मंदिर समिति के अध्यक्ष जगमोहन डांगी ने बताया कि बैकुंठ चतुर्दशी मेले की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। मंदिर तक के संपर्क मार्ग की सफाई व झाड़ी कटान का कार्य होना बाकी है। जिन्हें थनूल गांव की महिला मंगल दल महिलाएं काटती है। उन्होंने बताया कि प्राचीन थानेश्वर मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र हैं। यहां सच्चे मन से मांगी गई मनोकामनाएं अवश्य पूर्ण होती हैं। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अभी तक पांच नि:संतान दंपतियों ने खड़ा दिया पूजन हेतु पंजीकरण करवाया है।
डांगी ने बताया कि इस वर्ष थनूल गांव के प्रवासी नरेंद्र सिंह नेगी एवं विमल रावत द्वारा विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या मेले में आने की अपील की है। रात्री में आयोजन यह भव्य एवं दिव्य मेला आयोजन करवाने में क्षेत्र के प्रवासियों एवं क्षेत्रीय पंचायत प्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहता है।
Like this:
Like Loading...
Related