दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली प्रदेश भाजपा ने निगम चुनाव को लेकर जारी की चुनाव प्रबंधन समिति की सूची

निगम में भाजपा का प्रचंड बहुमत के साथ लगातार चौथी बार आना तय है-आदेश गुप्ता

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता की अध्यक्षता में आज प्रदेश कार्यालय में पदाधिकारियों की बैठक में आगामी निगम चुनाव के लिए चुनाव प्रबंधन समिति की घोषणा की गई।

इसके साथ ही 21 और समितियों का गठन किया गया है। इस बैठक में मुख्य रुप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी श्री बैजयंत जय पांडा, संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन, नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विजेन्द्र गुप्ता एवं श्री सतीश उपाध्याय, जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी श्री आशीष सूद, असम के सह प्रभारी श्री पवन शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री आर पी सिंह एवं श्री शहजाद पूनावाला सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर बनाए गए चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक जम्मू-कश्मीर के सह प्रभारी श्री आशीष सूद को बनाया गया है। श्री राजन तिवारी, श्री वीरेन्द्र सचदेवा, डॉ अनिता आर्या, श्रीमती विशाखा शैलानी और श्री आतीफ रशीद को समिति का सदस्य बनाया गया है। निगम चुनाव समिति को लेकर बनाए गए विभिन्न समितियों में कॉल सेंटर के संयोजक श्री हर्ष मल्होत्रा, चुनाव कार्यालय के संयोजक श्री महेन्द्र गुप्ता, स्वागत कक्ष के संयोजक श्री मूलचंद चावला, मीडिया विभाग के संयोजक श्री हरीश खुराना, न्यायिक मामले व चुनाव आयोग से संबंधित संयोजक श्री नीरज गुप्ता, साहित्य निर्माण के संयोजक सुश्री आरती मेहरा, प्रचार सामग्री खरीद के संयोजक श्री विष्णु मित्तल, प्रचार सामग्री व साहित्य वितरण के संयोजक श्री सुन्दर चौधरी, वीडियों वैन संयोजक श्री अशोक गोयल देवराहा, घोषणा पत्र के संयोजक श्री सतीश उपाध्याय, सोशल मीडिया व हाईटैक अभियान के संयोजक श्री शहजाद पूनावाला, गृह संपर्क अभियान के संयोजक श्री दिनेश प्रताप सिंह, अतिथि प्रवास एवं व्यवस्था के संयोजक श्री पंकज कुमार जैन, चर्चा हेतु बिन्दु के संयोजक डॉ महेन्द्र नागपाल, चार्ज शीट संयोजक श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, समाज सम्मेलन के संयोजक श्री कुलजीत सिंह चहल, भाषा प्रांतीय सम्मेलन के संयोजक श्री सतीश उपाध्याय, रचनात्मक समिति के संयोजक श्री राजीव बब्बर, विज्ञापन एवं प्रचार श्री विजेन्द्र गुप्ता, अन्य पार्टी के नेताओं को जोड़ने के लिए स्क्रिनिंग कमेटी श्री विजय गोयल को बनाया गया है।

इस मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा से ही चुनाव के लिए तैयार रहती है और साथ ही इस बार के निगम चुनाव सिर्फ हम काम के आधार पर जीतने वाले हैं। क्योंकि सीमित संसाधनों के बीच भी बेहतर काम करके दिखाया है और चुनाव प्रबंधन समिति के गठन के साथ ही अब निगम चुनाव की तैयारियों में तेजी आएगी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है और इस बार भी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ही हम आगे बढ़ेंगे और आगामी निगम चुनाव में दिल्ली की भ्रष्टचार में लिप्त आम आदमी पार्टी सरकार को हराने के लिए तैयार है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *