भदूरा सीरिज के पांचवे स्वास्थ्य शिविर “पोखरियाल गाँव” में संपन्न
टेहरी।भदूरा सीरीज के पांचवा निशुल्क चिकित्सा शिविर, रविवार ग्यारह जुलाई को पोखरियाल गाँव के आंगनबाड़ी क्षेत्र में जनसहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न हुवा| “बिन्दु” संस्था के संस्थापक सदस्य, श्री पैन्यूली की तरफ से रविवार, 11 जुलाई को संपन्न हुवे इस शिविर के विषय जानकारी दी गयी की बहुतायत लोगो ने शिविर में चिकित्सीय परामर्श व् निशुल्क दवाओं का लाभ लिया और इस सेवा के लिए ख़ुशी जाहिर की| समाचार लिखे जाने तक (दोपहर 1.30जे तक) आसपास के गाँवो से लगभग 111 लोगो ने निशुल्क चिकित्सा शिविर में अपना रजिस्ट्रेशन करवाया|
श्री पैन्यूली ने जानकारी दी की वरिष्ठजन औतारिया औणेश्वर महादेव श्री श्याम सिंह राणा (पदम् सिंह ), ओनलगाँव, श्री विपिन पोखरियाल ग्राम प्रधान पोखरियालगाँव, श्रीमती गीता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य रौणिया, श्री रमेश रांगण ग्राम प्रधान रौणिया गाँव और श्री युद्धवीर सिंह राणा ग्रामप्रधान ओनलगाँव, संदीप सिंह राणा प्रतिनिधि क्षेत्र पंचायत, आदि ने स्वयंसेवियो के मिलकर, व्यक्तिगत रूप से शिविर की आवश्यक व्यवस्थाओं में सहयोग किया | शिविर की औपचारिक शुरुआत कार्यक्रम संयोजक, स्थानीय ग्रामीण समाज और सहयोगी प्रतिष्ठितजनो द्वारा सम्मीलित रूप से किया गया| सभी ने डॉ एच.एस.शेखावत (पूर्व सी एम् ओ- बी एस ऍफ़) और उनकी टीम के स्वागत के साथ ही आयोजन में सहयोग के लिए “बिन्दु” संस्था को धन्यवाद किया|
श्री पैन्यूली जी शिविर की सफलता और परिणाम के बारे में बताते हुवे कहाँ की, भदूरा क्षेत्र में चले अभी तक के चिकित्सा शिविरो में, आमजन की स्वास्थ्य जरूरतों को प्रभावी तरीके से हल करने का त्वरित प्रयास हुवा| वहीँ अब सफलता पूर्वक आयोजित इन चिकित्सा शिविरो का प्रभावी सकरात्मक दबाव राजनीती के उपरी स्तरों पर भी दिखाई दे रहा है| इस संदर्भ में वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री उत्तराखण्ड सरकार श्री धनसिंह रावत द्वारा प्रतापनगर सहित अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों में चिकित्सा शिविरो को लगाने की घोषणा स्वागत योग्य है| कोई भी सहज ही समझ सकता है की कोरोना काल की तमाम दुश्वारियों में से एक पिछड़े क्षेत्रों में रहने वाली पर्वतीय आमजन को स्वास्थ्य सेंवाए नहीं मिल पाना भी है| अनुमान है की, भदूरा क्षेत्र कवर होने के बाद भी, केवल प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र में ही लगभग 25 से 30 निशुल्क चिकित्सा शिविरो को प्राथमिकता से करने की जरुरत है| बिन्दु संस्था अपने कार्यकर्ताओं की पूरी क्षमता से, सरकार के साथ मिलकर इन चिकित्सा शिविरो को आयोजित करने में पूरा सहयोग करेगी|
अगले निशुल्क चिकित्सा शिविर की सूचना व्यवस्था होने के साथ ही सभी को सोशल मीडिया, समाचार पत्रों और कार्यकर्ताओं के माध्यम से समय पर दे दे जायेगी|
श्री पैन्यूली जी शिविर को मिल रहे जनसहयोग के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओ को धन्यवाद दिया| साथ ही बताया की कैसे सार्वजानिक हित में श्रीमती गोद्म्बरी पोखरियाल कार्यकर्ती आंगनबाड़ी ने कैंप के सुविधापूर्वक संचालन के लिए स्थान की व्यवस्था गाँव की सहमती से मुख्य सड़क मार्ग पर ही करवायी| इसी प्रकार चिकित्सा शिविर को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक पूर्व प्रधान श्री जीत सिंह रावत, श्री भरत सिंह राना, पूर्व प्रधान ओनाल गाँव, राजेश पोखरियाल, महेश पैन्यूली, आदि सभी ने लगातार सहयोग कर रहे है|