दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

निजी क्षेत्र के अनुभवी सलाहकार विकास कौशल बने एचपीसीएल के नए सीएमडी

अमर चंद्र दिल्ली।सरकार ने निजी क्षेत्र के अनुभवी सलाहकार श्री विकास कौशल को हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) का चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किया है। यह नियुक्ति पांच वर्षों के लिए की गई है।

 

53 वर्षीय श्री कौशल ने प्रबंधन परामर्शदाता कंपनी केर्नी में ऊर्जा और प्रक्रिया उद्योगों के लिए वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में कार्य किया है। उन्होंने केर्नी इंडिया के प्रबंध निदेशक और क्षेत्रीय प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दी हैं। यह पहली बार है कि निजी क्षेत्र के किसी सलाहकार को सार्वजनिक क्षेत्र की बड़ी कंपनी का प्रमुख बनाया गया है।

श्री कौशल की नियुक्ति ऐसे समय में हुई है, जब सरकार संगठनों के भीतर से उपयुक्त प्रमुखों को खोजने के लिए प्रयासरत है। मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने पात्रता मानदंडों में छूट देते हुए एचपीसीएल के सीएमडी पद पर उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी है।

 

श्री कौशल हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले की ग्राम पंचायत रायपुर मैदान के निवासी हैं। उनके पिता ए.एन. कौशल डॉक्टर हैं। श्री कौशल ने अपने वेतन से 80% कम वेतन पर इस नियुक्ति को स्वीकार किया है। उनकी नियुक्ति एचपीसीएल के सीएमडी के तौर पर अगले पांच साल तक के लिए होगी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *