श्रेष्ठ सांसद अवार्ड से डॉ. उदित राज सम्मानित
नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिम दिल्ली से लोकसभा सांसद डॉ. उदित राज ने विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में श्रेष्ठ सांसद के अवार्ड से सम्मानित किया गया | अपनी श्रेणी में प्रथम स्थान पर रहे डॉ. उदित राज को यह अवार्ड जनता के साथ सरोकार रखने के मामले में मिला | डॉ. उदित राज ने यह अवार्ड केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, केंद्रीय राज्यमंत्री हरि भाई चौधरी और केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के द्वारा प्राप्त किया |
डॉ. उदित राज ने सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे मौके बहुत कम ही मिलते है कि किसी सांसद को सम्मानित किया जाये, सामान्यतः सांसद ही कार्यक्रमों में किसी न किसी को सम्मानित करते रहते हैं | मैं फेम इंडिया और एशिया पोस्ट को धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने इस तरह की पहल की | जब सर्वे किया गया उसके काफी दिनों बाद पता चला कि किसी सर्वे एजेंसी ने मुझे जनता से सरोकार के मामले में मुझे पूरे देश के सभी सांसदों में प्रथम स्थान दिया है | जनता से सरोकार रखने के मामले में मैं खुद महसूस करता हूँ कि जितना मैं जनता को समय देता हूँ शायद ही कोई और देता होगा | मैं हफ्ते के 5 दिन जनता से मिलता हूँ और उनके काम को उन्ही के सामने करता हूँ | जहाँ आवश्यकता होती है वहां तुरंत फ़ोन करता हूँ और जहाँ पर पत्र की आवश्यकता होती है वो भी साथ के साथ लिखकर भिजवाता हूँ और यह भी कह देता हूँ कि जब तक तुम्हारा काम नही हो जाता है तब तक मेरा पीछा नही छोड़ना | यदि कोई व्यक्ति आता है और लगता है कि उसका काम कानूनन रूप से ठीक नही है या कार्य संभव नही है तो तुरंत ही मना कर देता हूँ, यह बिल्कुल नही करता हूँ कि यदि काम न भी होने लायक हो तो भी उसे चक्कर लगाने को कहूँ | मैं न केवल अपने ऑफिस में मिलता हूँ बल्कि क्षेत्र में जाकर भी जनता दरबार के माध्यम से लोगों से मिलता हूँ | क्षेत्र में जनता दरबार के दौरान मैं अपने साथ सम्बंधित सभी अधिकारियों को भी अपने साथ लेकर चलता हूँ जिससे जनता की समस्या का निराकरण जल्द से जल्द किया जा सके | मैं एक बार फिर से उपस्थित सभी मंत्रियों एवं सांसदों का धन्यवाद करता हूँ और इस समारोह का आयोजन करने वाले फेम इंडिया और एशिया पोस्ट को, जिन्होंने इस अनूठी पहल के माध्यम से अच्छे कार्य करने वाले सांसदों को सम्मानित करने का सोंचा |
डॉ. उदित राज के सम्मान समारोह में उनका हौंसला बढ़ाने के लिए क्षेत्रवासी भी शामिल हुए और उनके निवास स्थान पर जाकर भी लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया | क्षेत्र से भाजपा के पूर्व विधायक नील दमन खत्री, पूर्व निगम पार्षद प्रत्याशी विजय राज, वरुण सैनी, हरिदास पाण्डेय, विनोद शर्मा, संजय राज, वैशाली पोद्दार, रजनीश त्यागी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में शामिल हुए |