दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में योग के महत्व विषय डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने रखे अपने विचार

नई दिल्ली आज उत्कर्ष योग के संस्थापक डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान में योग के महत्व विषय पर एक शानदार प्रस्तुति दी। उनके संस्थान के माध्यम से पुनः स्वास्थ्य ,शिक्षा ,संस्कार एवं व्यवहार से जुड़ा जागरूकता अभियान चलाया गया । संस्थान के अनेकों छात्र -छात्राओं ,संकाय सदस्यों सहित अनेकों लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस कार्यक्रम में भाग लिया । डॉक्टर सिंह ने अध्यापकों एवं छात्र व छात्राओं से अपील की कि वे योग के महत्व को समझें तथा इसे घर घर पहुंचाएं। इस के प्रति सजग एवं चितनाशीलता को और अधिक बढ़ाएं।ताकि जो हमारे ऋषि मुनियों की इस सौगात प्राकृतिक को जिंदा रखा जा सके तथा लोगों में इसके प्रति चेतना जगाते हुए चिकित्सा जल , मिट्टी चिकित्सा, एक्यूप्रेशर , मुद्रा प्राणायाम जैसी ठोस चिकित्सा पद्धतियों से सहज रूप से इलाज करना सीखा जाए ।यदि ऐसा होता है, तो प्रत्येक घर में योग तथा प्राकृतिक उपचार के प्रति सकारात्मकता बढ़ेगी तथा भारत में बीमारियों पर होने वाले खर्च को बचाने में मदद मिलेगी। उन्होंने अपने नारे “उत्कर्ष योग का एक ही नारा घर-घर हो स्वस्थ शिक्षित और संस्कारवान हमारा” के साथ आज फिर से कार्यक्रम से जुड़े लोगों का आह्वान किया कि वे योग के इस प्रभावकारी एवं प्ररेणापूर्ण अभियान को आगे बढ़ाएं। कार्यक्रम का संचालन संस्थान की संकाय डॉ वंदना सिंह ने किया। संस्थान अधिकारी आलम जी ने आज के कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन करने हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए डॉ सिंह को बधाई दी।
ज्ञात हो उत्कर्ष योग मिशन के संस्थापक डॉक्टर सत्येन्द्र सिंह एक बुद्धजीवी ,कर्मठ मृदुभाषी मिलनसार स्वभाव के व्यक्ति हैं। आपका मानना है कि हमें पेयिंग बैक टू द सोसायटी के मिशन पर अनवरत कार्य करते हुए समाज सेवा करने की आवश्यकता है। तभी अशिक्षा को दूर करने में मदद मिल सकेगी। इस समय उत्कर्ष योग संस्था के द्वारा जागरूकता फैलाने का बहुत बड़ा कार्य किया जा रहा है । डॉ सत्येन्द्र सिंह निशुल्क योग शिविर कार्यक्रमों के माध्यम से देश विदेश में लाखों लोगों में प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा कर रहे हैं । तथा इस मिशन को पूरा करने लिए रात दिन मेहनत कर रहे हैं। डॉ सिंह की पुस्तक ” सहज उपचार” जिसमें योग ,आसन प्राणायाम ,मुद्रा एवं एक्यूप्रेशर से घर बैठे सहज तरीके से उपचार किया जा सकता है की पाठकों द्वारा अत्यंत सराहना की जा रही है। उपयोगी घरेलू उपचार के लिए एक महत्त्वपूर्ण दस्तावेज है। पाठकों में माननीय मंत्री एवं संसद सदस्य गण सहित सभी वर्गों के लोग शामिल हैं। डॉ सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि मेरे जीवन के अब एक ही उद्देश्य शेष है कि समाज में स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कार व व्यवहार को प्रत्येक घर-घर में पहुंचाया जाए।
उन्होंने कहा कि लोग उनके शिविर से आनलाइन जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *