एसबीआई द्वारा आर्मी हॉस्पिटल (रिसर्च एंड रेफरल), नई दिल्ली को अत्याधुनिक उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस का दान
नई दिल्ली नवंबर 21, 2022 : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत सेना अस्पताल (रिसर्च एवं रेफरल), नई दिल्ली को एक अत्याधुनिक उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस दान की है।
श्री कल्पेश कृ. अवासिया, मुख्य महाप्रबंधक, नई दिल्ली मंडल ने आज सेना अस्पताल (आर एण्ड आर), नई दिल्ली परिसर में सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक, सर्जन वाइस एडमिरल रजत दत्ता को वाहन सौंपा।
सेना अस्पताल (आर एण्ड आर) भारत के सशस्त्र बलों के लिए शीर्षस्थ चिकित्सा देखभाल केंद्र है। इस अस्पताल में एक शिक्षण अस्पताल और नर्सिंग कॉलेज भी शामिल हैं। एम्बुलेंस अद्वितीय है क्योंकि इसमें एक मॉड्यूलर कार्डियक डिफाइब्रिलेटर है जोकि रिमोट मॉनिटरिंग के साथ वेट रोगियों को शॉक डिस्चार्ज देने के लिए सक्षम है और एक गतिमान आपातकालीन देखभाल “कार्यस्थल” के रूप में काम करता है। साथ ही रोगी के स्ट्रेचर के लिए झटका रहित एयर सस्पेंडेड पूर्णत: स्वचालित प्लेटफॉर्म से लैस है। गतिमान मेडिकल यूनिट में एक विश्व स्तरीय डिजिटल ऑन-बोर्ड ऑक्सीजन सिस्टम, की फ्री मैकेनिकली लैच्ड फर्नीचर कंसोल और पेंच फ्री इंटीरियर भी हैं जो अस्पताल जैसी स्वच्छता प्रदान करते हैं। यह रक्षा सेवाओं में अपनी तरह की पहली एम्बुलेंस है ।
इस अवसर पर श्री अवासिया ने कहा कि “एसबीआई में, हमें सशस्त्र बलों के साथ निकटता से जुड़े होने पर गर्व है और आज हमें इस अस्पताल को अत्याधुनिक उन्नत कार्डियक लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस प्रदान करते हुए बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि यह एम्बुलेंस वर्चुअल आईसीयू के रूप में काम करती है और मरीजों को समय पर उपचार प्रदान करने में मदद करेगी। उन्होंने बैंक को यह अवसर प्रदान करने के लिए सेना अस्पताल को धन्यवाद दिया।
इस समारोह में एयर मार्शल प्रशांत भारद्वाज, महानिदेशक चिकित्सा सेवाएं (एयर) लेफ्टिनेंट जनरल ए. के. जिंदल, कमांडेंट सेना अस्पताल (आर एण्ड आर), लेफ्टिनेंट जनरल दलजीत सिंह, महानिदेशक चिकित्सा सेवाएं (सेना) और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं के विभिन्न गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
इस अवसर पर एसबीआई के महाप्रबंधक श्री ए.एस.पॉल, उप महाप्रबंधक श्री ओंकार नाथ चौधरी और मोती बाग शाखा के कर्मचारी उपस्थित थे।