दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

आपदा से बचाव के उपाय एवं पौधरोपण का आयोजन

नई दिल्ली।वैस्ट गुरु अंगद नगर, लक्ष्मी नगर के मोहन पार्क क्षेत्र के शहीद भगत सिंह पार्क में कन्फडरेशन आफ एनसीआर आरडब्ल्यूमए ईस्ट दिल्ली के तत्वाधान में तथा सीड्स के सहयोग से वैस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए की देखरेख में आपदा के समय में बचाव के उपाय को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर.पर सीड्स से आए प्रतिनिधि नवीन शुक्ला ने आपदा के समय में काम आने वाली छोटी छोटी वस्तुओं से सभी को अवगत कराया तथा उनके इस्तेमाल के बारे में जानकारी भी दी। कार्यक्रम को पूर्व निगम पार्षद रमेश पंडित तथा निगम प्रत्याशी रहीं मीनाक्षी शर्मा ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कोनरवा ईस्ट के चेयरमैन पवन मैनी ने की तथा संचालन कोनरवा ईस्ट के महासचिव अशोक शर्मा ने किया इस अवसर पर कोनरवा के सचिव वीके शर्मा तथा वैस्ट गुरु अंगद नगर आरडब्ल्यूए के प्रधान जगदीश सिंह मठारू का भी विशेष सहयोग रहा।
इस मौके पर में निशुल्क हैण्डवाश, मास्क तथा तुलसी जी के पौधे का वितरण किया गया।

इस अवसर पर सभी के सहयोग से दो पेड़ भी पार्क में लगाए गए तथा उनकी देखरेख करने का संकल्प भी लिया गया।
कार्यक्रम में शिव कुमार शर्मा, जवाहर धवन, जमना जैन, रोजी, अनिल कटारा, सीपी वर्मा, मेहर चंद वर्मा, पीतम सिंह, अजय शर्मा , मीनाक्षी परमार, मधु शर्मा , वनिका, भारती आदि गण्यमान्य लोगो ने भाग लिया।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *