Post Views: 0
Amar sandesh दिल्ली गोवा।गोवा में आयोजित भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के अवसर पर भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (BPCL) के पवेलियन में यशिका मेहता, उप सचिव, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय, भारत सरकार का स्वागत किया गया।
इस मौके पर उन्होंने BPCL के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संवाद किया तथा रमन मलिक, प्रमुख (जनसंपर्क एवं ब्रांड) द्वारा उन्हें पवेलियन में प्रदर्शित प्रमुख पहलों, तकनीकी प्रदर्शनों और परियोजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान BPCL की ऊर्जा मूल्य श्रृंखला में संचालित विभिन्न पहलों, नवाचारों और तकनीकी क्षमताओं पर केंद्रित चर्चा की गई।
बैठक एवं संवाद के दौरान BPCL द्वारा ऊर्जा क्षेत्र में नवाचार, परिचालन दक्षता और ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया गया। यह सहभागिता नीति-निर्माण से जुड़े हितधारकों के साथ BPCL के निरंतर संवाद और सहयोग को भी दर्शाती है।
भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के मंच पर हुआ यह संवाद भारत की उभरती ऊर्जा प्राथमिकताओं के अनुरूप BPCL की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसके तहत कंपनी नवाचार आधारित विकास, टिकाऊ ऊर्जा समाधान और राष्ट्रीय ऊर्जा सुरक्षा को आगे बढ़ाने की दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रही है।
Like this:
Like Loading...
Related