कारोबारदिल्लीराज्य

दिल्ली मण्डल की टीम ग्राहकों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगी :  विजय रंजन

एसबीआई, दिल्ली मण्डल ने ग्राहकों की शिकायतों को समझने एवं अपनी सेवाओं को और बेहतर बनाने के उद्देश्य से बैंक के शीर्ष स्तर पर की गयी पहल के अंतर्गत दिल्ली मण्डल में 42 केन्द्रों पर ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें उत्तराखंड, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश एवं हरियाणा प्रांत के कुछ जिलों के ग्राहकों ने बैंक के इन केन्द्रों पर उच्च अधिकारियों के साथ अपने बैंकिंग अनुभवों को साझा किया एवं अपने बहुमूल्य सुझाव दिये। दिल्ली मण्डल के मुख्य महाप्रबंधक विजय रंजन ने दिल्ली कोन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित ऐसी ही एक सभा में सभी ग्राहकों की शिकायतों और सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना एवं उन्हें सकारात्मक रूप से लिया।

श्री रंजन ने ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं और सुविधाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर  अभय किशोर पाण्डेय, महाप्रबंधक  (नेटवर्क 1), श्रीमति सलिला पांडे, उप महाप्रबंधक दिल्ली प्रशासनिक कार्यालय-1,  अशोक कुमार कामरा, उप महाप्रबंधक  (ग्राहक सेवा) एस के वडेहरा, उप महाप्रबंधक, नई दिल्ली मुख्य शाखा एवं क्षेत्रीय प्रबन्धकों ने सभी ग्राहकों को बैंक के विभिन्न उत्पादों और और सेवाओं विशेषकर डिजिटल बैंकिंग प्लैटफ़ार्म योनो कि विस्तृत जानकारी दी एवं बताया की एसबीआई की डिजिटल बैंकिंग अत्यधिक सुरक्षित भी है । मुख्य महाप्रबंधक  विजय रंजन ने ग्राहकों को आश्वासन दिया कि दिल्ली मण्डल की टीम उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। सभी उच्च अधिकारियों ने ग्राहकों का उनके बहुमूल्य समय देने एवं सूझावों के लिए धन्यवाद दिया। ग्राहकों ने भी बैंक के इस कदम की सराहना की।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *