कारोबारगोवादिल्ली

डीपवॉटर अन्वेषण से खुलेगी भारत की अपस्ट्रीम क्षमता:—सलोमा योम्डो

अमर चंद्र

दिल्ली/गोवा ।भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 गोवा के दूसरे दिनआयोजित लीडरशिप स्पॉटलाइट सत्र में “भारत की अपस्ट्रीम क्षमता को अनलॉक करना” विषय पर ऑयल इंडिया लिमिटेड (OIL) के निदेशक (अन्वेषण एवं विकास) सलोमा योम्डो ने भारत के अपतटीय तेल एवं गैस क्षेत्र में संभावनाओं को साकार करने के लिए चरणबद्ध और समयबद्ध रणनीति प्रस्तुत की।अपने संबोधन में उन्होंने डीपवॉटर और अल्ट्रा-डीपवॉटर क्षेत्रों के अन्वेषण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले डेटा को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पुराने (विंटेज) भूकंपीय डेटा के पुनःप्रसंस्करण (री-प्रोसेसिंग) तथा नए अधिग्रहित 2डी और 3डी भूकंपीय आंकड़ों की गहन व्याख्या को अन्वेषण रणनीति का महत्वपूर्ण आधार बताया ।

ऑयल इंडिया लिमिटेड के निदेशक सलोमा योम्डो ने पूंजी निवेश के सुनियोजित क्रम (सीक्वेंसिंग) पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उत्पादन को बनाए रखते हुए निवेश निर्णय लेना आवश्यक है, ताकि संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने निकटवर्ती क्षेत्रों में उन्नत तेल पुनर्प्राप्ति (IOR/EOR) पहलों के माध्यम से रिज़र्व रिप्लेसमेंट रेशियो (RRR) में सुधार को भी OIL की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल बताया।
उन्होंने कहा कि इस तरह की रणनीतिक पहलें न केवल भारत की घरेलू तेल एवं गैस उत्पादन क्षमता को मजबूत करेंगी, बल्कि देश की ऊर्जा सुरक्षा को सुदृढ़ करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
भारत ऊर्जा सप्ताह 2026 के मंच से OIL द्वारा प्रस्तुत यह दृष्टिकोण भारत के अपस्ट्रीम ऊर्जा क्षेत्र में तकनीक, निवेश और सतत विकास के समन्वय को दर्शाता है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *