डीपवॉटर अन्वेषण से खुलेगी भारत की अपस्ट्रीम क्षमता:—सलोमा योम्डो
अमर चंद्र
अमर चंद्र
अपने संबोधन में उन्होंने डीपवॉटर और अल्ट्रा-डीपवॉटर क्षेत्रों के अन्वेषण पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए उच्च गुणवत्ता वाले डेटा को प्राथमिकता देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने पुराने (विंटेज) भूकंपीय डेटा के पुनःप्रसंस्करण (री-प्रोसेसिंग) तथा नए अधिग्रहित 2डी और 3डी भूकंपीय आंकड़ों की गहन व्याख्या को अन्वेषण रणनीति का महत्वपूर्ण आधार बताया ।
ऑयल इंडिया लिमिटेड के निदेशक सलोमा योम्डो ने पूंजी निवेश के सुनियोजित क्रम (सीक्वेंसिंग) पर भी प्रकाश डाला और कहा कि उत्पादन को बनाए रखते हुए निवेश निर्णय लेना आवश्यक है, ताकि संसाधनों का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने निकटवर्ती क्षेत्रों में उन्नत तेल पुनर्प्राप्ति (IOR/EOR) पहलों के माध्यम से रिज़र्व रिप्लेसमेंट रेशियो (RRR) में सुधार को भी OIL की प्रमुख प्राथमिकताओं में शामिल बताया।