बेटी दिवस पर बेटियों के सशक्तिकरण का लिया संकल्प—-दयानंद वत्स
(प्रेस विज्ञप्ति)
दिल्ली।नेशनल चाइल्ड एंड वूमेन डवलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट बरवाला के अध्यक्ष शिक्षाविद् दयानंद वत्स ने राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर बेटियों के संपूर्ण सशक्तिकरण का संकल्प लिया। इस अवसर पर वत्स ने कहा कि अब वह समय आ गया है जब हम सब मिलकर बेटियों को बचाने के साथ-साथ उनको शिक्षित, सक्षम, समर्थ, सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने पर काम करें। बेटियों के शैक्षिक, आर्थिक, मानसिक और शारीरिक सशक्तिकरण के लिए समाज और सरकारें युद्ध स्तर पर कार्य करें। बेटियों को कौशल विकास हेतु उच्चस्तरीय नि:शुल्क प्रशिक्षण, उच्च शिक्षा में प्राथमिकता देने पर बल दिया जाना चाहिए। दयानंद वत्स ने कहा कि गत दिवस ट्रस्ट द्वारा आयोजित समारोह में बेटियों को शिक्षा, साक्षरता, जल संरक्षण, पौधारोपण, नशा उन्मूलन, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, स्वच्छता, पटाखों और प्लास्टिक के प्रयोग को ना करने, सडक सुरक्षा, यातायात नियमों के प्रति जागरुकता और सामाजिक सरोकारों से से जुडे अभियानों में सक्रिय सहयोग देने के लिए हर वर्ष चार सितंबर को नेशनल चाइल्ड एंड वूमन ड्वलपमेंट चेरिटेबल ट्रस्ट बेटियों को महिला सशक्तिकरण सम्मान से सम्मानित करता है। इस साल भी 15 बेटियों को उनके महिला और बाल विकास के क्षेत्र में की गई सराहनीय सेवाओं और उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। इस अवसर पर वत्स ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा और सम्मान करना हम सबका सामूहिक दायित्व है।
दयानंद वत्स