सीआरपीएफ, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस और तिहाड़ जेल स्टाफ़ के बच्चो ने लिया डांस प्रतियोगिता में भाग*
*राजू बोहरा / विशेष संवाददाता*
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के आवासीय क्षेत्र में प्रसिद्ध एनजीओ ‘आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी” द्वारा संचालित ‘दि रिफॉर्म एकेडमी’ के द्वारा ‘तिहाड़ एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन’ के सहयोग से बच्चो ने एक शानदार नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस नृत्य प्रतियोगिता में सीआरपीएफ, तमिलनाडु स्पेशल पुलिस और जेल स्टाफ़ के बच्चो के भाग लिया।
बच्चो के इस नृत्य प्रतियोगिता में बतौर जज मनोज कुमार सैनी और प्रमोद सागर थे शामिल थे जिनका स्वागत अभिमन्यु सिंह ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में ‘तिहाड़ एम्प्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन’ के अध्यक्ष विनय ठाकुर और सचिव जितेंद्र सिंह मौजूद रहे।
कार्यक्रम की एंकरिंग बबीता सिंह ने और कोरियोग्राफ़ी सावित्री सागर ने की। यह नृत्य प्रतियोगिता बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और उसे विकसित करने का सुअवसर प्रदान करती है।
इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष नरेश बैसला, सचिव रचना जैन, पंकज चौहान कोषाध्यक्ष, मयंक जैन उपाध्यक्ष, सरिता संयुक्त सचिव, मोंटू कुमार कार्यकारी सदस्य, अमित सिंह वित्तीय सलाहकार, ममता बैसला लेखक, ऋषव बैसला, आयुष बैसला, प्रियांशी सिंह, संस्था के हरियाणा के इंचार्ज वीरभान सिंह, मंजू पतरवाल सेहतपुर गांव फरीदाबाद की इंचार्ज, सस्था की सीनियर मेंबर बिमलेश चौहान और आकांक्षा सागर आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
आर्ट क्रिएशन्स कल्चरल सोसाइटी’ एक ऐसी सामाजिक सस्था है जो समय-समय पर अलग-अलग तरह से सामाजिक कार्यक्रमों के जरिये मानव सेवा में सम्मलित रहती है।