दिल्लीराष्ट्रीय

डीडी न्यूज़ पर ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ का शुभारंभ,डिजिटल इंडिया के विजन के तहत देश के युवा कंटेंट क्रिएटर्स को मिला राष्ट्रीय मंच

अमर चंद्र

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को मान्यता देने और उन्हें प्रोत्साहित करने के विजन के अनुरूप प्रसार भारती ने डीडी न्यूज़ पर एक समर्पित मंच ‘क्रिएटर्स कॉर्नर’ की शुरुआत मीडिया के सम्मुख की। इस मंच के माध्यम से देशभर के डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स द्वारा तैयार की गई सामग्री को दूरदर्शन के राष्ट्रीय नेटवर्क पर प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे उभरते रचनाकारों को व्यापक दर्शक वर्ग तक पहुंच मिल सकेगी।

इस अवसर पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में बड़े सुधार देखे हैं और अब यही सुधार प्रसार भारती में भी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2026 प्रसार भारती के लिए बड़े बदलावों का वर्ष होगा और इसके साथ ही सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का भी पूर्ण पुनर्गठन किया जाएगा।

इन सुधारों के माध्यम से दूरदर्शन और आकाशवाणी जैसी संस्थाओं को उद्योगों की भागीदारी, नई पीढ़ी के रचनाकारों और प्रौद्योगिकी आधारित कार्यप्रणाली की ओर उन्मुख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स कॉर्नर का शुभारंभ इसी सुधार यात्रा का पहला कदम है।

श्री वैष्णव ने पिछले वर्ष शुरू किए गए वेव्स प्लेटफॉर्म का उल्लेख करते हुए कहा कि इस पहल ने देश की क्रिएटर इकोनॉमी को नई गति दी है। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से लगभग एक करोड़ युवाओं को जोड़ा गया है, नए रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं और डिजिटल इकोसिस्टम में करीब 5,000 करोड़ रुपये का योगदान हुआ है।

केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा कि दूरदर्शन के क्रिएटर्स कॉर्नर का शुभारंभ देश के बढ़ते डिजिटल कंटेंट क्रिएटर समुदाय को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जो प्रधानमंत्री के ऑरेंज इकोनॉमी के विजन के अनुरूप है। उन्होंने कहा कि आज देश के छोटे शहरों और दूरदराज के क्षेत्रों के युवा स्वतंत्र रूप से कंटेंट का निर्माण, संपादन और प्रसार कर रहे हैं तथा बिना बड़े स्टूडियो के अपनी आजीविका अर्जित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन अब ऐसे रचनाकारों को एक मजबूत राष्ट्रीय और वैश्विक मंच प्रदान करेगा और इस पहल के लिए डीडी न्यूज़ की टीम को बधाई दी।

इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव  संजय जाजू ने कहा कि यह पहल एक जीवंत, जिम्मेदार और समावेशी क्रिएटर इकोसिस्टम के निर्माण में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि क्रिएटर्स कॉर्नर को भविष्य में सभी दूरदर्शन चैनलों पर विस्तारित किया जाएगा, जिससे विभिन्न भाषाओं, क्षेत्रों और विषयों से जुड़े रचनाकारों को राष्ट्रीय मंच मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्राइम टाइम में प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम रचनाकारों को व्यापक दर्शकों तक पहुंच प्रदान करेगा और सार्वजनिक प्रसारण को नई सोच और विविध दृष्टिकोणों से समृद्ध करेगा।

क्रिएटर्स कॉर्नर का उद्देश्य प्रसार भारती और व्यक्तिगत कंटेंट क्रिएटर्स के बीच साझेदारी के माध्यम से गुणवत्तापूर्ण सामग्री के निर्माण को बढ़ावा देना और उसकी पहुंच का विस्तार करना है। इस कार्यक्रम में समाचार और समसामयिक विषयों के साथ-साथ संस्कृति, यात्रा, खानपान, कला और साहित्य, संगीत और नृत्य, स्वास्थ्य और कल्याण, शिक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, प्रेरक कहानियां, पर्यावरण, सतत विकास और मनोरंजन जैसे विषयों पर आधारित सामग्री प्रस्तुत की जाएगी।

यह कार्यक्रम सोमवार से शुक्रवार तक शाम 7 बजे डीडी न्यूज़ पर प्रसारित होगा, जबकि इसका पुनः प्रसारण अगले दिन सुबह 9:30 बजे किया जाएगा। प्रत्येक एपिसोड में विभिन्न विषयों पर आधारित चार से छह रील या वीडियो प्रदर्शित किए जाएंगे। इच्छुक डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स ddnews.creatorscorner@gmail.com पर अपना कंटेंट भेज सकते हैं या +91-8130555806 पर संपर्क कर इस पहल का हिस्सा बन सकते हैं।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *