प्रदेश में किसी भी तरह का भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा —तीरथ सिंह रावत
देहरादून! उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भ्रष्टाचार के प्रति अपना कड़ा रुख अपनाते हुए आज जिला सहायक निबंधक जिला उधम सिंह नगर को निलंबित किया ।
मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हरीश चंद्र खंडूरी जोकि जिला सहायक निबंधक उधम सिंह नगर में कार्यरत थे उनको तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है
मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम द्वारा जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि खंडूरी पर कई तरह के आरोप लगे हैं जिनमें प्रमुख जनपद के कई समितियों में नई नियुक्तियों जो कि संविदा पर है उनमें उन्होंने अपने निजी स्वार्थ पूरे किए हैं इतना ही नहीं दक्षिणी सितारगंज समिति में एक ट्रक यूरिया खाद का गमन हुआ था जिसको स्टॉक में रखे बिना ही बाजार में बेच दिया गया था और उससे अपने निजी स्वार्थ सिद्ध किए थे।
इन आरोपों को देखते हुए मुख्यमंत्री तीरथ सिह रावत ने खंडूरी को निलंबित करने का आदेश दिया,
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने जिला सहायक निबंधक उधम सिंह नगर को निलंबित कर अन्य भ्रष्ट अधिकारियों को चेतावनी देने का काम किया है,मुख्यमंत्री का स्पष्ट मानना है कि प्रदेश में अब किसी तरह का भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।