कांग्रेस की रसोई* भूखा न रहे कोई, भूपिंदर सिंह रावत
इस समय हमारे देश व विश्व कोविड-19 से जूझ रहा है सरकार और प्रशासन व राजनीति के सभी दल अपने अपने स्तर से इस समय सोशल दूरी का ध्यान रखते हुए जरूरतमंदों की मदद भी कर रहे हैं ।वही इस विषाणु वायरस से डटकर मुकाबला भी कर रहे हैं। सरकार और प्रशासन की बात पर अमल करते हुए सभी लोग नॉक डाउन का पूरा पालन कर रहे हैं वहीं समाजसेवी व राजनीतिक दल भी अपने स्तरों पर लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी जी व दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल चौधरी के आवाह्न पर कर्मपुरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा ( मोती नगर विधानसभा ) में जरूरतमंदों को सुरक्षा मापदंडों का पालन करते हुए दिन ओर रात का खाना एवम पानी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
ओर साथ साथ कर्मपुरा क्षेत्र में जनता से जुड़े कार्यस्थल बैंक शाखा , बैंक एटीएम, क्लीनिक ,मेडिकल स्टोर,को सैनिटाइज किया जा रहा है
इस कार्य मे मुख्यत
श्री रमेश पोपली ( पूर्व प्रत्याशी मोतीनगर विधानसभा )
मनोज चौधरी ( अध्यक्ष कर्मपूरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी )
जिला प्रभारी सुभाष भारद्वाज•
जिला प्रभारी चरनजीत राय
भूपिंदर सिंह रावत करोलबाग जिला उपाध्यक्ष एवम डेलीगेट दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी
विपिन राजिन्दर शर्मा
अधिवक्ता सिदार्थ शर्मा युवा कांग्रेस
राजेश खोसला
सभी मिलकर इस सेवाकार्य में निरंतर लगे हुए,तथा क्षेत्र की जनता से निवेदन भी कर रहे कि अपने घरों में ही रहे लॉक डाउन नियमो का पालन करें , मुह ढक कर निकले,,
कांग्रेस का वादा है देश मे किसी को आपको भूखा नही रहने दिया जायेगा। यह जानकारी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवम आचार्य भिक्षु हॉस्पिटल मोती नगर दिल्ली सरकार के पूर्व सलाहकार भूपिंदर सिंह रावत ने अमर संदेश को दी श्री रावत ने कहा कि हम सभी लोग आम जनता की सेवा के लिए सोशल दूरी बनाकर काम कर रहे हैं साथ ही सरकार और प्रशासन की बातों पर अमल करते हुए लॉक डाउन का पालन भी कर रहे हैं श्री रावत ने उन सभी लोगों को आभार प्रकट किया जो उस समय जरूरी सेवाओं के लिए अपने घरों से निकलकर हम लोगों के लिए काम कर रहे हैं उन्होंने विशेषकर डॉक्टर नर्स पुलिस के अधिकारी कर्मचारी का विशेष आभार प्रकट किया उन्होंने कहा कि हमारी कांग्रेस पार्टी आप सब के साथ मिलकर इस लड़ाई को शीघ्र जीतेंगे,,,,