कांग्रेस का पीएम मोदी पर वार, ट्रंप की पाकिस्तानी जनरल की तारीफ से भारतीय कूटनीति पर सवाल?
Amar sandesh नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधते हुए कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर की तारीफ ने भारत की कूटनीति को कटघरे में खड़ा कर दिया है। पार्टी का कहना है कि अब केवल नारेबाजी, डींगे मारने और भाषण झाड़ने से काम नहीं चलेगा।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री पर हमला बोला। उन्होंने लिखा कि स्वयंभू विश्वगुरु और उनके चेले अब पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं। भारतीय कूटनीति के सामने गंभीर चुनौतियां खड़ी हैं। सिर्फ अमेरिका ही नहीं, बल्कि अन्य कई देशों के साथ भी संबंधों में दिक्कतें हैं।
कांग्रेस वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने अपने पोस्ट के साथ ट्रंप का वह भाषण भी साझा किया जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान आर्मी चीफ असीम मुनीर की जमकर प्रशंसा की थी। रमेश ने आरोप लगाया कि मुनीर के भड़काऊ और सांप्रदायिक बयानों के बाद ही अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था, इसके बावजूद ट्रंप का मुनीर के प्रति आकर्षण बरकरार है।
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में ट्रंप व्हाइट हाउस में दो बार असीम मुनीर से मुलाकात कर चुके हैं। अब ट्रंप ने सार्वजनिक तौर पर कहा है कि उन्हें यह अच्छा लगा जब फील्ड मार्शल मुनीर ने उनकी तारीफ की और कहा कि 10 मई को उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच टकराव रोककर लाखों लोगों की जान बचाई। ट्रंप के मुताबिक उनके चीफ ऑफ स्टाफ ने इस टिप्पणी को “सबसे खूबसूरत बात” बताया।
उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को वर्जीनिया के क्वांटिको में सैन्य अधिकारियों से बातचीत के दौरान एक बार फिर दावा किया कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न देशों के बीच बड़े टकराव को रोका। ट्रंप ने कहा, “मैंने अपने कार्यकाल के नौ महीनों में सात युद्ध खत्म किए। कल शायद मैंने अब तक का सबसे बड़ा विवाद सुलझा लिया। भारत और पाकिस्तान का विवाद बहुत बड़ा था और मैंने उसे रोक दिया।”
कांग्रेस का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम ने भारत की विदेश नीति और कूटनीतिक संतुलन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।