पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा ने मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को दी बधाई
भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत के बाद देश में भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। वहीं मोदी जी के नेतृत्व में मोदी सरकार ने राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में 8000 मेहमानों के बीच दूसरी बार शपथ ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोदी कैबिनेट के 24 कैबिनेट मंत्री 9 स्वतंत्र प्रभार मंत्री व 24 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलाई, पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं
ने विजय जुलूस निकालकर व मिठाई बांटकर अपनी खुशियां जाहिर करते दिखे ।
दिल्ली प्रदेश पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा के नेतृत्व में पर्वतीय प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का एक शिष्टमंडल मोदी सरकार की प्रचंड जीत जाहिर करने नवनिर्वाचित सांसदों व मोदी मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों के निवास स्थान पर जाकर पुष्पगुज भेंट कर बधाई दी। पर्वतीय प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा को जो प्रचंड जीत मिली है, उससे भाजपा कार्यकर्ताओं में नया जोश भर दिया है ।
श्री राणा ने बताया कि अगले होने वाले कुछ प्रदेशों में विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी। दिल्ली में भी आने वाले समय में भाजपा की सरकार बनेगी जो ट्रिपल इंजन सरकार होगी । जिससे दिल्ली का चौमुखी विकास होगा। प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अर्जुन राणा ने बताया कि दिल्ली प्रदेश भाजपा पर्वतीय प्रकोष्ठ की पूरी टीम उत्तराखंडी लोक वादन ढोल दमोह के
साथ केंद्रीय पेट्रोलियम एवं इस्पात मंत्री धर्मेंद्र प्रधान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ,दिल्ली प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी, दिल्ली प्रदेश प्रभारी श्याम जाजू उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, गाजियाबाद से सांसद एवं राज्य मंत्री बीके सिंह, अनुराग सिंह ठाकुरराज्य मंत्री , पौड़ी
लोकसभा के नवनिर्वाचित सांसद तीरथ सिंह रावत , नैनीताल लोकसभा के निर्वाचित सांसद अजय भट्ट , दिल्ली से सांसद रमेश बिधूड़ी के निवास स्थानों पर जाकर पुष्पगुज भेट कर बधाई दी।
Rana ji ki jay ho