सभ्य समाज वही है जो देश के वीर सैनिकों की शहादत का सम्मान करें :सतपाल
उत्तराखंड के पर्यटन संस्कृति तीर्थाटन कैबिनेट मंत्री सतपाल_महाराज ने देहरादून स्थित सर्वे प्रेक्षागृह, हाथीबड़कला में कारगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि देने हेतु आयोजित ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत सम्मिलित हुए कार्यक्रम में सभी ने वीर जवानों को श्रद्धापूर्ण नमन किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सैनिक ही हैं जिन्होंने भारत की सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए अपने जीवन को लगा दिया ।
उन्होंने कहा कि हमें वीर जवानों की शहादतओं को भूलना नहीं चाहिए उन्होंने कहा कि सभ्य समाज वही है जो देश के वीर सैनिकों की शहादत का सम्मान करें तथा उनकी शहादत को याद करें श्री महाराज ने संबोधित करते हुए कहा कि जब देश के करोड़ों नागरिक रात्रि में सो रहे होते हैं तब देश के ही वह जवान भारत की रक्षा सीमाओं पर करते हैं। कार्यक्रम में भारी संख्या में जनप्रतिनिधि तथा क्षेत्रीय जनता मौजूद रहे।