पंडित दीन दयाल जी के मंत्र से असंभव हुआ संभव : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मथुरा में पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव का भव्य शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने कहा – मोदी जी के नेतृत्व में स्वदेशी मंत्र साकार
, Amar sandesh दिल्ली/मथुरा, 19 सितंबर। अन्त्योदय के प्रणेता और एकात्म मानव दर्शन के प्रखर वक्ता पंडित दीन दयाल उपाध्याय की स्मृति में आयोजित चार दिवसीय स्मृति महोत्सव का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया। इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल जी के मंत्र में असंभव को संभव बनाने की शक्ति निहित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस मंत्र को आत्मसात कर असंभव को संभव कर दिखाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि चाहे कश्मीर से धारा 370 हटाना हो, अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण हो या 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराना हो, जो कभी असंभव लगता था, वही आज साकार हो चुका है। यही पंडित जी के विचारों की ताकत है कि भारत आज दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और बहुत जल्द तीसरे स्थान पर पहुंचेगा।
मुख्यमंत्री योगी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज का समय युवाओं का है और उत्तर प्रदेश के पास सबसे बड़ी युवा शक्ति है। उन्होंने बताया कि सीएम युवा स्कीम के तहत सरकार अब तक 70 हजार से अधिक युवाओं को पांच लाख रुपये तक का ब्याजमुक्त और गारंटी मुक्त लोन उपलब्ध करा चुकी है। इस योजना का लक्ष्य एक लाख युवाओं तक पहुंचने का है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश का युवा अब केवल जॉब सीकर नहीं बल्कि जॉब क्रिएटर बनेगा। स्टार्टअप केवल आईटी सेक्टर तक सीमित नहीं हैं बल्कि ओडीओपी, गो आधारित खेती और शिल्प उद्योगों में भी तेजी से बढ़ रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और सपा पर सीधा हमला करते हुए कहा कि पिछली सरकारों की नीतियों ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को कमजोर किया और कभी देश की जीडीपी में 14 प्रतिशत हिस्सेदारी रखने वाला यह राज्य 2017 तक देश की आठवीं अर्थव्यवस्था बनकर रह गया। लेकिन डबल इंजन सरकार ने प्रदेश को फिर से देश की नंबर दो की अर्थव्यवस्था बनाया है और अब इसे विकसित राज्य बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि जो कभी असंभव माना जाता था, वही आज प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में संभव हो रहा है।
कश्मीर और राममंदिर का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कश्मीर को देश के लिए नासूर बना दिया था। लोग कहते थे कि अनुच्छेद 370 कभी हट नहीं पाएगा, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने इसे समाप्त कर कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग बना दिया। इसी तरह अयोध्या में राममंदिर निर्माण भी पंडित दीन दयाल जी के विजन का ही परिणाम है।
मुख्यमंत्री ने स्वदेशी की अवधारणा को आत्मनिर्भर भारत का आधार बताते हुए कहा कि पंडित दीन दयाल जी का मंत्र था कि भारत की अर्थनीति का मूल आधार स्वदेशी होना चाहिए। आज ओडीओपी योजना और वोकल फॉर लोकल अभियान से करोड़ों कारीगरों और शिल्पकारों को रोजगार मिला है। उन्होंने अपील की कि आने वाले त्योहारों में हर नागरिक केवल स्वदेशी उत्पादों का ही प्रयोग और उपहार करें ताकि स्थानीय कारीगर और किसान सशक्त हों और देश की आर्थिक शक्ति अपने हाथों में रहे।
चार दिवसीय महोत्सव में स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी, गो आधारित खेती और नारी स्वावलंबन कार्यक्रमों को प्रदर्शित किया गया। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल, प्रदेश सरकार के मंत्री, विधायक, समिति पदाधिकारी और बड़ी संख्या में जनसमूह मौजूद रहा। मुख्यमंत्री ने इसे आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।