उत्तराखण्डराज्यराष्ट्रीय

प्रदेशवासियों को मुख्यमंत्री ने दी होली की शुभकामनाएं

देहरादून।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से एक वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी प्रदेश वासियों एवं देशवासियों को रंगों के पर्व होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस मौके पर कोरोना नामक महामारी से बचाव के नियमों का पालन करते हुए होली के पर्व को मनाये साथ आप भी सुरक्षित रहें अपने परिवार को भी सुरक्षित रखें और अपने आस-पड़ोस को भी सुरक्षित रखें ।

उन्होंने अपने संदेश में प्रदेश की खुशहाली के साथ आमजन के जीवन में खुशहाली की भी कामना करते हुए होली पर्व पर्व की पुन: प्रदेशवासियों को बधाई दी।मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने होली पर्व के अवसर पर प्रदेश के विभिन्न बुद्धिजीवियों, पत्रकारों, समाज में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ठ योगदान देने वाले प्रमुख व्यक्तियों के साथ ही अपने मंत्रिमण्डल के सहयोगियों से दूरभाष पर वार्ता कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत कोरोना पॉजिटिव होने के कारण आईसोलेशन में रहकर ही कामकाज निपटा रहे हैं तथा वीडियो कॉफ्रेसिंग के जरिए मुख्यमंत्री अधिकारियों के लगातार सम्पर्क में हैं और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।
मुख्यमंत्री श्री तीरथ ने चीफ जस्टिस श्री आर0एस0चौहान, पर्वतारोही ताशी-नुंग्शी, प्रसिद्ध लोक गायक श्री नरेन्द्र सिंह नेगी, सुश्री बसन्ती बिष्ट, हेस्को के संस्थापक डॉ. अनिल जोशी सहित अन्य गणमान्य लोगों से दूरभाष पर वार्ता कर होली पर्व की शुभकामनाएं दी।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *