अनिल बलूनी से मिले मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत
दिल्ली।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत ने आज मे राज्यसभा सांसद व वह भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी श्री अनिल बलूनी से उनके आवास गुरुद्वारा रकाबगंज रोड पर भेंट की।
मुख्यमंत्री श्री रावत पदभार ग्रहण के बाद पहली बार राजधानी की यात्रा पर हैं। औपचारिक मुलाकात के अवसर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के नेतृत्व में उत्तराखंड के विकास अभियान में निरंतर उनके साथ हैं . हम उत्तराखंड को विकसित, संपन्न और समृद्ध राज्य बनाने के लिए कृत संकल्प है। श्री बलूनी से मुलाकात के समय मुख्यमंत्री के साथ उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडे और वरिष्ठ नेता श्री बलराज पासी भी मौजूद थे।
Share This Post:-