छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमर जीत भगत ने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से मुलाक़ात की
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमर जीत भगत ने नई दिल्ली में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान से मुलाक़ात की। छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जो केंद्र सरकार से आवंटन चाहिए उसको लेकर उन्होंने केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का ध्यान आकृष्ट कराया। इस अवसर विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह भी उपस्थित थे। श्री भगत ने, छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा कुपोषण के खिलाफ लड़ी जा रही लड़ाई , ओर लोगों के जीवन स्तर ऊपर उठाने और गरीबी कम करने की दिशा में ठोस पहल की जानकारी केंद्रीय मंत्री को दी।
श्री भगत ने बताया की राज्य शासन ने धान का समर्थन मूल्य ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल किया, इससे किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत हुई।