ब्राह्मण सेवासंघ ने बनाया स्थापना दिवस
पांडव नगर स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में अखिल भारतीय ब्राह्मण सेवासंघ ने अपना 12 वां स्थापना दिवस बनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष पंडित रूपेंद्र प्रकाश शर्मा ने की तथा मंच संचालन महामंत्री पंडित शरद दीक्षित ने किया ।
इस अवसर पर सेवासंघ के महासचिव पंडित असोक शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए जहां ब्राह्मण कुल से महारानी लक्ष्मी बाई जैसी वीरांगनाओं ने देश के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। वहीं वीर सपूतों में तात्या टोपे, चन्द्रशेखर आजाद, रामप्रसाद बिस्मिल, राजगुरु ने आजादी की लड़ाई के लिए हंसते हंसते अपने प्राण न्यौछावर कर दिए। राकेश शर्मा ने हिन्दुतान का परचम चांद तक फैराया,
कार्यक्रम में पूर्व प्रत्याशी मीनाक्षी शर्मा, पूर्व प्रत्याशी शरनजीत शर्मा, पंडित शिवराज शर्मा, पंडित ओमप्रकाश शर्मा अत्रे, पंडित लक्ष्मी नारायण पालीवाल, पंडित अयोध्या प्रसाद वशिष्ठ, पंडित श्यामेन्द्र शर्मा, पंडित धीरेंद्र शर्मा, पंडित ओमप्रकाश शर्मा, पंडित यशपाल शर्मा, पंडित गौरव शर्मा, पंडित नौनील शर्मा, पंडित वीके शर्मा, पंडित रामजन्म गिरी सहित सैकड़ों ब्राह्मण बंधु उपस्थित रहे।