दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

भाजपा कार्यकर्ता चार दिसंबर को अंतिम संभव वोट डलवाकर ही विश्राम करें-पीयूष गोयल

केंद्र सरकार बहुत तेजी से दिल्ली के गरीबों को अच्छे मकान देने के लिए काम कर रही है—-हरदीप सिंह पुरी

नई दिल्ली, 2 दिसम्बर। नगर निगम चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाओं एवं पदयात्राओं के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचाई और भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील की। दिल्ली को केंद्र सरकार की विकास योजनाओं से जोड़ने के लिए चार दिसंबर के चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आवाहन किया।

आज के कार्यक्रम में मुख्य रुप से केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल, एवं श्री हरदीप सिंह पुरी, ने सभा व रोड शो किये।

केंद्रीय मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आज पांडव नगर, मंडावली, मयूर विहार फेज-2 प्रीत विहार, पड़पड़गंज, शकरपुर एवं आईपी एक्सटेंशन में भव्य विजय संकल्प रोड शो किया। इस रोड शो के दौरान श्री पीयूष गोयल के साथ वार्ड प्रत्याशी, प्रदेश महामंत्री श्री कुलजीत सिंह चहल एवं जिला अध्यक्ष श्री विनोद बछेती भी रहे। जगह-जगह अनेक स्थानों पर स्थानीय आर.डब्ल्यू.ए. एवं मार्केट एसोसिएशन्स ने श्री पीयूष गोयल का अभिनंदन किया।

रोड शो के दौरान अपने संबोधन में श्री पीयूष गोयल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्लीवालों से अपनी सरकार के नाम पर वोट मांग रहे हैं तो मैं अपील करता हूं कि चार दिसंबर को आप अधिक से अधिक मतदान कर दिल्ली की भ्रष्ट एवं अक्रमण्य केजरीवाल सरकार को पराजित करें।

उन्होंने कहा कि प्रचार के दौरान लोगों का भाजपा के प्रति जो उत्साह एवं रुझान देखने को मिल रहा है, वह कल्पना से भी अधिक है और उसी के विश्वास से मैं कह सकता हूं कि भाजपा लगातार चौथी बार नगर सेवा में लौट रही है।

श्री पीयूष गोयल ने कहा कि आज दिल्ली की जनता प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के भ्रष्टाचार मुक्त विकासशील नेतृत्व के साथ चलने का मन बना चुकी है। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से आवाहन किया कि वह चार दिसंबर को अंतिम संभव वोट डलवाकर ही विश्राम करें।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने निलौठी, केशोपुर और झड़ौदा वार्डों में रोड शो करे और कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सरकार दिल्ली के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र की विकास एवं समाजिक योजनाओं के लाभ से दिल्ली की जनता को वंचित रखा है पर अब केंद्र सरकार बहुत तेजी से जहां झुग्गी वहां मकान स्कीम के अंतर्गत दिल्ली के गरीबों को अच्छे मकान देने के लिए काम कर रही है।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *