भाजपा आलाकमान बंशीधर भगत को उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष पद से बर्खास्त करें -धीरेंद्र प्रताप
दिल्ली। उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने भाजपा आलाकमान से उत्तराखंड भाजपा के अध्यक्ष बंशीधर भगत के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की मांग की है ।
धीरेंद्र प्रताप ने कहा है कि जिस तरह से श्री बंशीधर भगत ने उत्तराखंड में प्रतिपक्ष की नेता और जानी मानी शिक्षक नेता श्रीमती इंदिरा हृदेश के विरुद्ध अपमानजनक और शर्मनाक शब्दों का उपयोग किया है ।उसके लिए श्री बंशीधर भगत द्वारा केवल माफी मांग लेने से यह अध्याय समाप्त नहीं होता। उन्होंने कहा श्री बंशीधर भगत का बयान निश्चय ही मर्यादा की सारी सीमाओं को तोड़ गया है और उन्होंने जिस तरह से राज्य के विधायकों में आयु की दृष्टि से और अनुभव की दृष्टि से भी शीर्षस्थ नेता श्रीमती इंदिरा हिरदेश के विरुद्ध विशवमन किया है उसके लिए उनको निश्चित तौर पर राज्य भाजपा अध्यक्ष पद से हटा देना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में मुख्यमंत्री द्वारा माफी मांग लेना भी पर्याप्त नहीं है ।श्री बंशीधर भगत की यही सजा है कि जब वे भाजपा के अध्यक्ष के तौर पर अपनी जिम्मेदारी नहीं जानते तो उन्हें पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं और भाजपा नेतृत्व को उनको प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद से तुरंत बर्खास्त कर देना चाहिए ।