दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

‘भारत माता की जय’ ही भक्ति है और ‘वंदे मातरम्’ का उद्घोष ही जीवन की शक्ति है : मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के दरभंगा से हुंकार भरते हुए हर मोर्चे पर राजद व कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और देश को आतंकवाद से मुक्त करने के साथ-साथ भाजपा-नीत एनडीए सरकार के जन-कल्याण के एजेंडे जो जनता से साझा किया। ज्ञान, ध्यान, पान और मखान की धरती के लोगों को नमन करते हुए श्री मोदी ने कहा कि “भारत माता की जय” ही भक्ति है और “वंदे मातरम्” का उद्घोष ही जीवन की शक्ति है। मां भारती की समृद्धि, सुरक्षा और शांति का ही ये दायित्व है जिसे हम 130 करोड़ भारतीय मिलकर निभा रहे हैं लेकिन कुछ लोगों को “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” से दिक्कत है। ऐसे लोगों की जमानत जब्त होनी चाहिए। जिस आतंकवाद ने श्रीलंका में साढ़े तीन सौ से ज्यादा मासूम लोगों को इसी हफ्ते ही छीन लिया, वह आतंकवाद महामिलावटी विपक्ष के लिए मुद्दा नहीं है! हमारे आस-पड़ोस में ही आतंक की फैक्ट्रियां चल रही हैं और इन महामिलावटियों को इसकी परवाह नहीं है। महामिलावट करने वालों, आपके लिए आतंकवाद मुद्दा नहीं होगा, लेकिन नए भारत में आतंकवाद और राष्ट्र रक्षा बहुत बड़ा मुद्दा है। ये नया हिन्दुस्तान है, ये आतंक के अड्डों में घुसकर मारेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि 40 साल पहले नेताओं के लिए इतनी पुलिस नहीं लगानी पड़ती थी। मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों पर भी पुलिस नहीं लगती थी। विकास का फंड 40 साल से बम-बंदूकों पर खर्च हो रहा था। आतंकवाद ने सबसे ज्यादा नुकसान हमारे गरीबों का किया है। उनके हक़ का पैसा जो उन्हें मिलना चाहिए था, वह हथियार खरीदने में खर्च हो रहा था। महामिलावटी लोगों की वजह से ऐसा माहौल मिला, जिसने दरभंगा को नुकसान पहुंचाया। अब न कोई मॉड्यूल रहेगा, न कोई मिलिटेंट बचेगा।
श्री मोदी ने कहा कि आपने (जनता) देखा होगा कि जो लोग पहले उछल-उछल कर, गला फाड़-फाड़ कर स्ट्राइक के सुबूत मांग रहे थे, वे तीन चरणों के मतदान के बाद अचानक गायब हो गए। जो पहले पाकिस्तान के पैरोकार बन रहे थे, वे अब मोदी और ईवीएम काे अपशब्द कह रहे हैं। वे जनता की नब्ज नहीं समझ रहे लेकिन तीन चरणों में देश की जनता ने इन्हें ठीक से समझा द‍िया है, अब ये बौखला गए हैं। नई पीढी नये भारत का सपना देख रही है। आज युवाओं को जाति-पाति और पंथ समझ नहीं आते, वे सशक्त भारत चाहते हैं। देश की रक्षा मजबूत इरादों की सरकार ही कर सकती है। युवाओं को एनडीए गठबंधन पर भरोसा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 20 और 8 सीट पर लड़ने वाले भी प्रधानमंत्री पद की लाइन में लगे हैं लेकिन ये महामिलावटी देश का भला नहीं कर सकते। ये तो अपने वादों में भी घोटाला करते हैं। 2004 में कांग्रेस ने कहा था कि 2009 तक देश के हर घर में बिजली पहुंचा देंगे लेकिन कांग्रेस और उसके साथियों ने जनता को धोखा दिया। आपने 2014 में इस चौकीदार को जिम्मेदारी दी। गरीब के घर बिजली पहुंचाने का काम पहले की सरकार भी कर सकती थी, लेकिन सब अपने-अपने कुनबे का भला करने में जुटे थे। कोई फार्म हाउस बना रहा था, कोई रेलवे टेंडर में खा रहा था, कोई हेलीकॉप्टर में दलाली खा रहा था, कोई कोयले में खा रहा था। लालटेन वाले भी बिहार में बिजली पहुंचा सकते थे, लेकिन वो तो अपना धन बनाने में, मॉल बनाने में जुट गए। नीतीश जी और सुशील मोदी जी ने तो लालटेन की विदाई कर दी और घर-घर बिजली पहुंचायी। ऐसे ही राज्यपाल शासन लगने के बाद कश्मीर के घर-घर में बिजली पहुंच गई। उन्होंने कहा कि पान, माछ और मखान इस क्षेत्र की पहचान है। एनडीए की सरकारों ने नए तालाब बनाने तथा माछ और मखान के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए सब्सिडी की सुविधा दी है। ‘नेशनल मखाना रिसर्च सेंटर’ को मजबूत बनाकर इसे रोजगार का सबसे सशक्त माध्यम बनाने की योजना पर भी काम चल रहा है। श्री मोदी ने कहा कि इतिहास में पहली बार सामान्य वर्ग के गरीबों को भी 10 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान भी किया गया है, वह भी बाकी वर्गों के हक से ज़रा भी छेडछाड़ किए बिना। उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने बाबा साहब भीमराव् अंबेडकर के बताए रास्ते को और मजबूत किया लेकिन वोट के लिए महामिलावटी अफवाहें फैलाने में जुटे हैं। मैं आपको भरोसा देता हूँ – जब तक मोदी है तब तक किसी के हक से कोई छेड़छाड़ नहीं होगी। 23 मई को नई सरकार बनने के बाद देश के सभी किसानों को प्रधानमंत्री क‍िसान सम्मान योजना का लाभ म‍िलेगा। 2022 तक किसानों की आय डबल करने का काम ईमानदारी से काम करेगी। क‍िसान ऊर्जा दाता बनेंगे, आप अपने खेत में सौर ऊर्जा पैदा करके सरकार को बेच सकें, ऐसी व्यवस्था की जा रही है, सोलर फाॅर्मिग की व्यवस्था है। क‍िसानों को 60 साल बाद पेंशन मिले, इसके लिए हम संकल्पित हैं। नये तालाब बनाए जाएंगे। मछली पालकों के लिए अलग मंत्रालय बनेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि आपका एक-एक वोट मोदी के खाते में जाएगा, चौकीदार को मजबूत करेगा। हमारा देश मजबूत होना चाह‍िए, सरकार मजबूत होनी चाह‍िए। प्रधानमंत्री मजबूत होना चाह‍िए। आतंकवाद को कौन खत्म कर सकता है? मोदी अकेला नहीं कर सकता। ये काम कर सकता है आपका एक वोट। आपका मोदी आपके साथ मिलकर आतंकवाद से लड़ेगा और उसे खत्म करेगा।

Share This Post:-

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *