हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बीसीसी मॉडर्न पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव
अमर संदेश,दिल्ली। राजधानी के उपनगरीय इलाके आजादपुर में स्थित बीसीसी मॉडर्न पब्लिक स्कूल का 37 वॉ वार्षिकोत्सव समारोह शाह सभागार में अपार हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। वार्षिकोत्सव के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अनेक खेल प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्वक भागीदारी की। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति व लोकसंगीत पर आधारित शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये। विद्यार्थियों ने योगाभ्यास का भी प्रदर्शन किया जिसे देखकर दर्शकों ने दॉतों तले उॅगलियां दबा लीं। उनके द्वारा साक्षरता पर प्रस्तुत किया गया नाटक दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया।विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरुष्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया व उन्हें प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह भी दिये गये।समारोह के दौरान विद्यालय के विद्वान प्रधानाचार्य व शिक्षाविद् अजय कुमार भदूला ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारम्भ आमंत्रित अतिथि,पूर्व उप शिक्षा निदेशक पीआर आर्य व सीसीईएस संस्था के उपाध्यक्ष सतीश चंद्र जुयाल द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। विद्यालय के संस्थापक व निदेशक रामप्रसाद भदूला ने सभी आमंत्रित अतिथियों को गुलदस्ते भेंट उनका स्वागत व अभिनंदन किया। इस अवसर पर मौजूद सभी आमंत्रित अभिभावकों का भी स्वागत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार व उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी देव सिंह रावत, अनिल पंत, रामसिंह प्रजापत, पुष्पेंद्र सिंह रावत, रघुवीर सिंह बिष्ट, गोपाल बंधु घ्यानी,योगेंद्र यादव,प्रदीप शर्मा, डॉ. अरुण भदूला, श्रीमती गोदांबरी नेगी,ईश्वर सिंह वशिष्ट,बीएन भारद्वाज, कालीचरण, हाजी सलामत खान, शील कुमार सहित अनेक अतिथियों व गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरुष्कार प्रदान करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। संपन्न समारोह का कुशल संचालन दीप बंसल द्वारा किया गया।विद्यालय के संस्थापक-निदेशक रामप्रसाद भदूला ने सभी आमंत्रित अतिथियों व अभिभावकों तथा गणमान्य नागरिकों सहित शिक्षक-शिक्षिकाओं व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया तथा सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल एवं सफल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभाशीष दी। समारोह का समापन मिष्ठान्न वितरण के साथ हुआ।